नोखा ।68वीं राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के सुअवसर पर सम्पूर्ण राजस्थान से 17वर्ष छात्र व छात्रा की कुल 82 टीमें व 19वर्ष छात्र व छात्रा की 71टीमें भाग ले रही है जिसमें 1029 छात्र -छात्रा भाग ले रहे हैं । प्रतियोगिता संयोजक व प्रधानाचार्य जयदेव बिट्ठू ने बताया कि कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय बीकानेर के गजानन्द सेवग, सीबीईओ माया बजाड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुनील बोड़ा, उपजिला शिक्षा अधिकारी स्पोर्ट अनिल बोड़ा, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, राष्ट्रपति सम्मानित शारीरिक शिक्षक भगवानाराम डेलू, समाजसेवी शिवकरण डेलू, भामाशाह शिवकरण सोनी , गणेश सोनी सींथल , किशनलाल सोनी , अनिल जैन, जैन कालेज प्राचार्य अखिलेशानन्द पाठक, इनकमटैक्स हनुमान प्रसाद यूसीबीईओ प्रधानाचार्य नारायण दत्त सारस्वत , श्रीकृष्ण शर्मा, कृष्ण कुमार विश्नोई, शिवनारायण भादू, निदेशालय पर्यवेक्षक शक्ति प्रसन्न, निर्णायक मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश के आतिथ्य में राठी स्कूल मैदान में आदर्श विद्या मंदिर के घोष दल व एनसीसी कैडेट्स व 1029 योग खिलाड़ियों तथा दर्शकों व गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में ध्वजारोहण व मार्च पास्ट के साथ प्रतियोगिता का उद्घाटन जयघोष व शंख नाद के साथ हुआ । इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिह्न द्वारा स्वागत किया गया। शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने योग की जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शरीर से, मन से,ज्ञान से, क्रिया से योग करने से भारतीय संस्कृति का विकास होता है। कंट्रोल रूम प्रभारी रामचन्द्र दान ने बताया कि अभी कुछ जिलों से टीमें अभी आ रही है।प्रेस नोट प्रभारी प्रेमदान ने बताया कि योगा शुभंकर विमोचन विद्यालय प्रांगण में किया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गजानन्द सेवग ने कहा कि खेल को खेल की भावना से निर्णायक मण्डल के निर्देशों का पालन करते हुए खेलना है। सुनील बोड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे जिले का सौभाग्य है कि इतने बड़े आयोजन का जिम्मा विभाग ने हमें सौंपा, इस के शानदार आयोजन में जुड़े सभी अधिकारियों, शिक्षकों, निर्णायक मण्डल व भामाशाहों, नगरपालिका नोखा व सभी सहयोगी का तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हर्ष हो रहा है। प्रतियोगिता संयोजक व प्रधानाचार्य जयदेव बिट्ठू ने प्रतिज्ञाबद्ध करते आवश्यक व्यवस्थाएं से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में बीकानेर व जोधपुर के योगार्थियों द्वारा अति उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन जयकरण दान ने किया। खेल मैदान प्रभारी श्रीकृष्ण विश्नोई ने खेल के नियमों की पालना पर बल देते हुए सभी दर्शकों व प्रतिभागियों को अपनी-अपनी भूमिका बेखुबी से अदा करने का आग्रह किया।
भोजन समिति प्रभारी श्री कृष्ण शर्मा ने बताया कि सभी आगंतुकों व मेहमानो का भोजन व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध है। अन्त में संयोजक द्वारा आज के कार्यक्रम पर जानकारी दी व उद्घाटन सत्र समापन्न की घोषणा की।
Add Comment