राजस्थान ( बीकानेर ) : जीवन है अनमोल ! सड़क सुरक्षा हेतु एक सकारात्मक पहल आज नो बैग डे के दिवस पर राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं सेठ भेरु दान चोपड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में यातायात विभाग के श्री अनिल एवं रोडवेज विभाग के श्रीमती चंद्रप्रभा राजपुरोहित एवं श्रीमती सोनू राजपुरोहित द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता, दुर्घटना से बचाव ,उपचारात्मक नियम व रोड गाइडलाइंस बताए गए।

Add Comment