DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

नौसैनिक साहिल वर्मा के जहाज से रहस्यमयी तरीके से लापता होने का मामला क्या है?

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
नौसैनिक साहिल वर्मा के जहाज से रहस्यमयी तरीके से लापता होने का मामला क्या है?
नौसेनाकर्मी साहिल वर्मा नौसेना के जहाज से लापता हो गए हैं

नौसैनिक साहिल वर्मा के जहाज से रहस्यमयी तरीके से लापता होने का मामला क्या है?

क्या है खबर?

नौसेना कर्मी साहिल वर्मा को जहाज से रहस्यमयी तरीके से गायब हुए 8 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है।साहिल के माता-पिता अपने बेटे की खोज-खबर के लिए बेचैन हैं और केंद्र सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने की मांग की है।आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।

कौन हैं साहिल वर्मा और कैसे हुए लापता?

साहिल वर्मा जम्मू के घो मनहासन के रहने वाले हैं। वह भारतीय नौसेना में एक नाविक हैं।वह मुंबई में भारतीय नौसेना में तैनात थे और 27 फरवरी को नौसेना के जहाज से अचानक से लापता हो गए थे।मुंबई मुख्यालय वाली पश्चिमी नौसेना कमान ने इसकी जानकारी 2 मार्च को एक्स पर दी और कहा कि तैनाती के दौरान वह लापता हो गए।29 फरवरी को साहिल के परिजनों को इसकी सूचना दी गई थी।

साहिल को ढूढ़ने के लिए क्या किया गया?

नौसेना कर्मी के लापता होने के बाद तुरंत जहाजों और विमानों के साथ एक बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू किया गया और यह अब भी जारी है। नौसेना के कई जहाज और विमान साहिल की खोज कर रहे हैं।नौसेना के अधिकारियों का कहना है कि साहिल के लापता होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।इस मामले की विस्तृत जांच के लिए नौसेना बोर्ड ऑफ इंक्वायरी को आदेश दिया गया है।

परिजनों ने उठाए सवाल

साहिल के पिता सुभाष चंदर ने कहा, “हमें 29 फरवरी को फोन कर बताया गया कि हमारा बेटा 2 दिन से लापता है। इससे पहले रविवार (25 फरवरी) को हमारी उससे आखिरी बार बात हुई थी। इसके बाद क्या हुआ, हम कुछ नहीं जानते।”साहिल की मां रमा कुमारी ने मामले पर संदेह व्यक्त किया है। उन्होंने मामले को छिपाने का आरोप लगते हुए पूछा, “जहाज पर 400 लोग सवार थे और केवल मेरा बेटा कैसे लापता हो गया?”

परिजनों ने केंद्र से की मदद की मांग 

साहिल के पिता ने कहा, “यह आश्चर्यजनक है कि एक सैनिक अपने नौसैनिक जहाज से लापता हो गया और किसी को कुछ नहीं पता। मुझे बताया गया है कि जहाज पर लगे CCTV कैमरों में किसी को भी समुद्र में गिरते हुए नहीं देखा गया, फिर मेरा बेटा कहां है?”उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित भारत सरकार के सर्वोच्च अधिकारियों से तत्काल मध्यस्थता की मांग की।

परिजनों ने CBI जांच की मांग क्यों की?

साहिल के मामा गौतम ने कहा कि उसकी गुमशुदगी की CBI जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जहाज दोबारा रवाना होने से एक दिन पहले ही अड्डे पर लौटा था तो ऐसे में साहिल कैसे लापता हो सकता है।गौतम ने कहा, “इस घटना के 24 घंटे के भीतर परिवार को सूचित किया जाना चाहिए था और नौसेना बोर्ड ऑफ इंक्वायरी को जांच के आदेश दिए जाने थे, लेकिन यह सब 2 दिनों बाद हुआ।”

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!