NATIONAL NEWS

पत्नी-बेटी को पहले जहर दिया, फिर आग लगाकर भागा फौजी:आज ही बेंगलुरु ट्रेनिंग पर जाना था; बोला- मर्डर नहीं किया, शॉर्ट सर्किट हुआ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पत्नी-बेटी को पहले जहर दिया, फिर आग लगाकर भागा फौजी:आज ही बेंगलुरु ट्रेनिंग पर जाना था; बोला- मर्डर नहीं किया, शॉर्ट सर्किट हुआ

जोधपुर के रातानाडा थाना इलाके के मिलिट्री एरिया में रविवार सुबह एक क्वार्टर में फौजी की पत्नी और बेटी की लाश अधजली हालत में मिली थीं। इस मामले में फौजी ने कहा था कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण दोनों जल गए।

जबकि सेना की ओर से थाने में दर्ज एफआईआर में लिखा है कि जोधपुर में 12वीं कोर वर्कशॉप में नायक रामप्रसाद शर्मा ने पहले जहर देकर पत्नी व बेटी को मार डाला। इसके बाद दोनों को आग लगा दी। जोधपुर की रातानाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रामप्रसाद पूर्वी सिक्किम के रोरथंग बाजार इलाके का मूल निवासी है। घटना की सेना के स्तर पर भी जांच की जा रही है।

रातानाडा थाना इंचार्ज व जांच अधिकारी मीनाक्षी (ट्रेनी आरपीएस) ने बताया कि रामप्रसाद से पुलिस पूछताछ की जा रही है। आज भी मौका मुआयना किया है। कुछ सबूत कलेक्ट किए हैं। आज शाम तक परिजन भी जोधपुर पहुंच जाएंगे। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई उनके आने के बाद ही होगी।

रातानाडा थाना पुलिस ने सोमवार को भी मौके से सबूत जुटाए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

रातानाडा थाना पुलिस ने सोमवार को भी मौके से सबूत जुटाए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

रामप्रसाद की यूनिट के सूबेदार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। आईपीसी की धारा 302, 328 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जहां तक मौके से लिक्विड पाए जाने और जहर देकर मारने की बात है, पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति साफ होगी।

बता दें कि मौके पर मां-बेटी की बॉडी के पास पलंग पर बिजली का तार मिलने और महिला के मुंह से झाग निकलने की स्थिति पाए जाने पर पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।

वे फैक्ट जिनसे हत्या की आशंका

  1. पति पत्नी और बेटी एक ही बिस्तर पर सो रहे थे। ऐसा क्या हुआ कि पति बचकर भाग गया और पत्नी बेटी को बचने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के बाद पति को आग बुझाने और पत्नी बेटी को बचाने की कोशिश करनी थी, लेकिन वह बाहर क्यों भागा।
  2. रामप्रसाद जब बाहर भागा तो उसके हाथ में घड़ी बंधी हुई थी और हाथ में मोबाइल था। आग लगने के हालात में भी क्या वह घड़ी और मोबाइल लेना नहीं भूला या फिर वह घड़ी बांधकर सोया था।
  3. रामप्रसाद मदद के लिए क्वार्टर से निकलकर भागा, वह खुद दोनों को बचाने की कोशिश कर सकता था।
  4. रामप्रसाद बार-बार बयान बदल रहा है। उसके मोबाइल से सारा डाटा डिलीट है। इस पर वह कहानियां गढ़ रहा है।
  5. मां-बेटी के मुंह से झाग निकले पाए गए। जबकि करंट या आग लगने की घटना में ऐसे हालात नहीं बनते।

3 साल पहले हुई थी शादी, नेपाल की पत्नी

रामप्रसाद ने 2015 में आर्मी जॉइन की थी। उसकी पहली पोस्टिंग हिमाचल प्रदेश में थी। जनवरी 2020 में रामप्रसाद की शादी नेपाल की रुक्मिना (25) से हुई थी। नवंबर 2021 में बेटी का जन्म हुआ।अगस्त 2020 से नायक रामप्रसाद जोधपुर में पोस्टेड है।

पूछताछ में बोला- करंट से आग लगी

फौजी रामप्रसाद को वारदात के बाद शक के आधार पर रातानाडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में वही एक ही बात पर अड़ा रहा। बोला कि करंट आने से बिस्तर में आग लग गई और वह घबरा कर क्वार्टर से बाहर की ओर हेल्प के लिए भागा।

नायक रामप्रसाद अपनी पत्नी रुक्मिना और बेटी रिद्धिमा के साथ। पत्नी व बेटी की मौत की जांच पुलिस और सेना कर रही है। रविवार को रामप्रसाद के क्वार्टर में आग लग गई थी।

नायक रामप्रसाद अपनी पत्नी रुक्मिना और बेटी रिद्धिमा के साथ। पत्नी व बेटी की मौत की जांच पुलिस और सेना कर रही है। रविवार को रामप्रसाद के क्वार्टर में आग लग गई थी।

जब तब कोई मदद मिलती, पत्नी व बेटी की जलकर मौत हो चुकी थी। पुलिस उसकी कहानी पर विश्वास नहीं कर रही है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। अब हत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

प्रमोशन हुआ, सोमवार को ही बेंगलुरु जाना था

हाल ही उसका प्रमोशन नायक से क्लर्क के तौर पर हुआ था, जिसकी ट्रेनिंग के लिए वह सोमवार को ही बेंगलुरु (कर्नाटक) के लिए रवाना होने वाला था। पुलिस पूछताछ में उसने कहा कि जिस वक्त हादसा हुआ, उसका दिमाग काम नहीं किया।

शॉर्ट सर्किट से विस्फोट की आवाज आई। तब हेल्प के लिए भागा। पड़ोसियों ने आग बुझाई। पूछताछ में फौजी के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। उसके मोबाइल में भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस का कहना है कि उसने वारदात से पहले अपने मोबाइल डाटा डिलीट कर दिया होगा।

मोबाइल में कॉल डिटेल भी नहीं मिली। जब उससे माेबाइल को लेकर सवाल किया तो बोला कि वह मोबाइल का यूज बहुत कम करता है।

रविवार सुबह 4 बजे घटना, 6 बजे पुलिस को मिली सूचना

बता दें कि जोधपुर के रातानाडा थाना इलाके के मिलिट्री एरिया में हामिद बाग स्थित सेना के क्वार्टर में रविवार सुबह 4 बजे नायक रामप्रसाद के क्वार्टर में आग लग गई। पुलिस को सुबह 6 बजे सूचना मिली।

पुलिस मौके पर पहुंची तो रामप्रसाद की पत्नी रुक्मिना और दो साल की बेटी रिद्धिमा के शव अधजली हालत में बिस्तर पर पड़े मिले। घटना के समय रामप्रसाद घर में ही था। रामप्रसाद के परिजनों को सूचित किया गया है, वे सिक्किम से आ रहे हैं, आज जोधपुर पहुंचेंगे। तब पूछताछ में कुछ बातें साफ हो सकती हैं।

पत्नी का मोबाइल जला, पति ने अपना डेटा डिलीट किया

रामप्रसाद ने नेपाली लड़की रुक्मिना से तीन साल पहले लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों जोधपुर में सेना के क्वार्टर में रहते थे। पूछताछ में रामप्रसाद ने बताया कि हम दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुक्मिना को रामप्रसाद पर शक था। इसी को लेकर शनिवार की रात दोनों के बीच विवाद हुआ। आवेश में आकर रामप्रसाद ने पत्नी और बेटी का गला घोटकर हत्या कर दी। फिर हत्या को हादसा दिखाने के लिए दोनों के शव जला दिया।

मौके पर रुक्मिना के मुंह से झाग निकलते देख पुलिस को एफआईआर में जहर देकर मारने की आशंका भी जताई गई है।

फिलहाल रातानाड़ा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। रामप्रसाद जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।

फिलहाल रातानाड़ा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। रामप्रसाद जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।

रविवार को आग की सूचना आर्मी अधिकारियों और आर्मी पुलिस को मिली तो वे रामप्रसाद के क्वार्टर पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से ही उसे हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने जांच के लिए उसका मोबाइल जब्त किया।

मोबाइल की सीडीआर भी निकाली गई है। पुलिस जानकारी जुटा रही है कि शनिवार को रामप्रसाद कहां-कहां गया था। मोबाइल का डेटा वह डिलीट कर चुका है। रुक्मिना का मोबाइल भी आग में जल गया। फिलहाल रुक्मिना के मोबाइल से पुलिस को तुरंत जानकारी नहीं मिल पा रही है।

रुक्मिना का फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। डेटा रिकवर होने पर जानकारी मिल सकेगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!