परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप:भाई बोला- घर आया तो सिर से खून बह रहा था; सोशल मीडिया से पता चला मर्डर हो गया है
बीकानेर में दो दिन पहले जिस युवक का शव संदिग्ध अवस्था में झाड़ियों के पास पड़ा मिला था, उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए अब सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज हो गया है। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने उसकी 29 जुलाई को पिटाई की थी और बाद में 30 जुलाई को भी उसे पीटा गया।
जिससे उसकी मौत हो गई और शव को झाड़ियों में फेंककर अज्ञात लोग भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
एफआईआर में मृतक भवानी सोनी के भाई ने लिखा है कि 29 जुलाई को मेरा बड़ा भाई भवानी सोनी (25) सुबह करीब 4-5 बजे के करीब घर आया तो भवानी सोनी के सिर पर चोट लगी हुई थी और खून बह रहा था।
तब भाई रवि ने पूछा की यह खून कैसे आया तो भवानी ने घबराहट के मारे कुछ बताया नहीं और कमरे में सो गया। 29 जुलाई को ही सुबह 9-10 बजे के आस पास बाजार जाने का बोल कर घर से निकला था।
इसके बाद तीस जुलाई को सुबह 8-9 बजे के करीब सोशल मीडिया से पता चला कि भवानी सोनी की खून से सनी हुई लाश मिली है। ये लाश घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर पुरानी जेल के सर्किल के पास झाड़ियों के अंदर पड़ी मिली थी।
जिस पर मैने इस घटना की जानकारी मेरे बड़े भाई बंजरग सोनी व मामा शंकरलाल सोनी व अन्य परिजनों को दी। शव की पहचान करने पर लाश बड़े भाई भवानी सोनी की ही निकली।
आरोप है कि शव की घटना स्थल से ली गई फोटो एवं सिर पर लगी चोट के कारण उसकी हत्या की संभावना जताई जा रही है। अज्ञात व्यक्तियों ने भवानी पर हमला किया है, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अब जेलवेल रोड के सीसीटीवी कैमरों की सहायता से पता कर रही है कि भवानी कब और कहां से गया था। इस दौरान किसी ने उस पर हमला किया है या नहीं?
Add Comment