परिवार के साथ रहकर NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, इस साल की 27वीं घटना
कोटा: कोचिंग हब कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. यूपी निवासी छात्र तनवीर किसी कोचिंग संस्थान से कोचिंग नहीं लेकर खुद सेल्फ स्टडी कर रहा था. छात्र के पिता मोहम्मद हुसैन खुद कोटा में रहकर 11वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं.
छात्र तनवीर ने बीती रात अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाया आत्महत्या कर ली. कोटा की कुन्हाड़ी इलाके में छात्र के साथ उसके पिता और उसकी बहन भी रह रहे थे. बीते 1 साल से कोटा में रहकर छात्र नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. बीती रात छात्र तनवीर अपनी बहन से कपड़े चेंज करने की बात कह कर रूम में गया था.
अब तक इसी साल 27 छात्र सुसाइड कर चुके:
इसके बाद उसने दरवाजा नहीं खोला तो बहन को शंका हुई. इसके बाद कमरे का गेट तोड़ कर देखा तो छात्र फंदे से लटका हुआ था. पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है और प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. बता दें, कोटा में जनवरी से लेकर अब तक इसी साल 27 छात्र सुसाइड कर चुके हैं. अगस्त और सितंबर के महीने की बात करें तो 9 स्टूडेंट मौत को गले लगा चुके हैं.
Add Comment