बीकानेर। पलाना रेलवे स्टेशन के पटरियों के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति मृत अवस्था में मिला ।। मृतक तोला राम पुत्र राम नारायण , उम्र करीब 55 वर्ष निवासी – पलाना, पहचान की गई है ।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुँचे ।।
संबंधित थाना पुलिस राजाराम जी , रणवीर जी मय टीम की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल पहुंचाया ।।
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर, राजकुमार खड़ग़ावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद, मो अयूब लोदा ,रमजान,मो सतार, आदि मौके पर
Add Comment