बीकानेर। मौसम की बड़ी पहली बारिश ने बीकानेर प्रशासन की सभी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है।
शहर के अनेक इलाकों में पानी भरने से लोग हैरान परेशान नजर आए। एक ओर जहां इतनी गर्मी के बाद आई इस बारिश में लोगों ने राहत की सांस ली वहीं दूसरी और अनेक इलाकों में लोग पानी भर जाने के कारण परेशान भी नजर आए। शिवबाड़ी रोड बीकानेर में गली नंबर 4 शिव कॉलोनी में अतिक्रमण के बाद प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करने के चलते अब सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया। इस इलाके के लोग घरों में गंदा पानी घुस जाने के चलते अत्यंत व्यथित हैं।आमजन त्रस्त हो उठा है। प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं न करने के चलते लोग परेशानियों से रूबरू हो रहे हैं। जबकि उधर प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
Add Comment