*पाकिस्तान बॉर्डर के पास सफेद कबूतर मिलने से हलचल:पंख लाल, साथ में मुहर लगी मिली; जासूसी के शक में लोगों ने पकड़ा*
बीकानेर के पास भारत पाकिस्तान सीमा पर एक सफेद कबूतर मिलने से सोमवार सुबह चलचल मच गई। ये कबूतर वैसे तो सफेद है, लेकिन इसके पंख लाल रंग से रंगे हुए हैं। ऐसे में पुलिस को शक है कि कबूतर पाकिस्तान की तरफ से जासूसी के लिए भी उड़ाया जा सकता है। फिलहाल मामले की जांच के लिए कबूतर सुरक्षा एजेंसियों के हवाले किया जा रहा है।दरअसल, भारत-पाक बॉर्डर पर बज्जू के भूरासर गांव में एक कबूतर देखा गया। सफेद रंग के इस कबूतर के पंख लाल रंग में भी नजर आए। ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने इस कबूतर को पकड़ लिया। देखने पर पता चला कि उसके पंखों को बकायदा रंगा गया है। यहां तक कि उस पर एक मुहर भी लगी हुई है। कबूतर पर अंग्रेजी व गणित में कुछ अंकित किया गया है। ये जासूसी भाषा हो सकती है। ऐसे में इस मामले को अब सुरक्षा एजेंसियों के हवाले किया जा रहा है। कबूतर को फिलहाल बज्जू थाने में कैद रखा गया है, जो सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया जाएगा।बज्जू से करीब 100 किलोमीटर दूर पाकिस्तान बॉर्डर के बज्जू थाना क्षेत्र के भुरासर गांव में ये कबूतर सवाई सिंह राजपूत के घर आकर गिरा था। सीआई भूप सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम मिले इस कबूतर के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को सूचना कर दी गई है। सोमवार को इसे उनके हवाले किया जाएगा।
*पहले भी पकड़े गए*
बीकानेर के बज्जू और खाजूवाला एरिया में पहले भी कबूतर पकड़े जाते रहे हैं। इन कबूतरों के शरीर में कहीं न कहीं कैमरा तक फिट कर दिया जाता है। इसी शक के कारण पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब सक्रिय हो गई है। कबूतर पर एक मोहर भी लगी हुई है जिस पर 19/pil/2/302/324 लिखा हुआ है। इस कारण कबूतर पालतू होने की आशंका भी है।
Add Comment