NATIONAL NEWS

पाकिस्तान में कल वोटिंग, आज 2 धमाके, 24 की मौत:दोनों ब्लास्ट बलूचिस्तान में उम्मीदवारों के ऑफिस के बाहर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पाकिस्तान में कल वोटिंग, आज 2 धमाके, 24 की मौत:दोनों ब्लास्ट बलूचिस्तान में उम्मीदवारों के ऑफिस के बाहर

फुटेज में धमाके के बाद सड़क पर शवों और लोगों के बीच मची अफरा-तफरी को देखा जा सकता है। (फुटेज- राणा माल्ही)  - Dainik Bhaskar

फुटेज में धमाके के बाद सड़क पर शवों और लोगों के बीच मची अफरा-तफरी को देखा जा सकता है।

पाकिस्तान चुनाव से एक दिन पहले बलूचिस्तान में दो ब्लास्ट हुए। पहला धमाका पिशिन शहर में हुआ। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इसमें 15 लोगों की मौत हुई और 30 घायल हो गए। हालांकि, बाद में मरने वाले की संख्या 12 बताई गई। वहीं करीब 25 लोग घायल हुए।

यह धमाका निर्दलीय उम्मीदवार असफंद यार खान काकड़ के ऑफिस के बाहर हुआ। धमाके के दौरान काकड़ दफ्तर में मौजूद नहीं थे। इसके कुछ ही देर बाद दूसरा धमाका बलूचिस्तान के ही किला सैफुल्लाह शहर में जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-F) पार्टी के कैंडिडेट मौलाना अब्दुल वासे के ऑफिस के बाहर हुआ। वो सुरक्षित हैं।

हालांकि, इस हमले में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 घायल हुए हैं। दोनों धमाकों में कुल 24 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव और सभी प्रांतों में चुनाव है। पाकिस्तान के इलेक्शन कमीशन ने हमलों को लेकर बलूचिस्तान के चीफ सेक्रेटरी और पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

पहले धमाके से जुड़ी तस्वीरें…

निर्दलीय उम्मीदवार के ऑफिस के बाहर धमाका बाइक में रखे विस्फोटक सामान की वजह से हुआ। (फोटो- राणा माल्ही)

निर्दलीय उम्मीदवार के ऑफिस के बाहर धमाका बाइक में रखे विस्फोटक सामान की वजह से हुआ।

हमले में ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ियां पूरी तरह जल गईं। (फोटो- राणा माल्ही)

हमले में ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ियां पूरी तरह जल गईं।

धमाके के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। (फोटो- राणा माल्ही)

धमाके के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

हमलों की जांच जारी
बलूचिस्तान के केयरटेकर सूचना मंत्री जन अचकजई ने कहा- पहला धमाके की प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन से पता चला है कि विस्फोटक सामान एक बाइक में रखा था। इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं, दूसरे धमाके की वजह सामने नहीं आई है।

इधर, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अली मर्दान खान डोमकी ने हमलों की निंदा की है। उन्होंने कहा- ऐसी घटनाएं शांतिपूर्ण चुनाव की प्रक्रिया को कमजोर करने की एक साजिश है। हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगा। हम घायलों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

चुनाव के दौरान बलूच लिबरेशन आर्मी और पाकिस्तान तालिबान के हमले तेज
पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले नेशनल और असेंबली इलेक्शन के पहले हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं। जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के दिनों में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले तेज हो गए हैं। बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी और खैबर में पाकिस्तान तालिबान हमले कर रहे हैं।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सीनेट में कुछ दिन पहले 8 फरवरी को होने वाले इलेक्शन को टालने की मांग की गई थी। हालिया दिनों में आतंकी और हिंसा की बढ़ती घटनाएं किसी साजिश की तरफ इशारा कर रही हैं।

इलेक्शन के पहले खैबर पख्तूनख्वा में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के हमले तेज हो गए हैं।

इलेक्शन के पहले खैबर पख्तूनख्वा में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के हमले तेज हो गए हैं।

इलेक्शन के दौरान हिंसा तेज…

1. पाकिस्तान इलेक्शन कमीशन के बाहर धमाका
5 फरवरी की सुबह बलूचिस्तान में इलेक्शन कमीशन के ऑफिस के बाहर भी धमाका हुआ था। पाकिस्तानी मीडिया ARY न्यूज के मुताबिक इलेक्शन कमीशन के गेट के बाहर बम फटा। धमाका किसने और क्यों किया, इस बारे में जानकारी नहीं मिली।

2. खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला
5 फरवरी को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दरबार शहर में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और 6 घायल हुए थे। पुलिस चीफ अख्तर हयात ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया- 30 से ज्यादा आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया। उन्होंने थाने को चारों तरफ से घेरा और ग्रेनेड फेंके। इसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी।

सोशल मीडिया पर दरबार शहर के पुलिस स्टेशन पर हुए हमले का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पुलिसकर्मियों के शव दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दरबार शहर के पुलिस स्टेशन पर हुए हमले का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पुलिसकर्मियों के शव दिख रहे हैं।

3. खैबर पख्तूनख्वा में कैंडिडेट की हत्या
31 जनवरी को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक कैंडिडेट की हत्या कर दी गई। घटना खैबर पख्तूख्वा के बाजौर जिले की थी। मारे गए कैंडिडेंट का नाम रेहान जेब खान था। रेहान को इमरान की पार्टी ने समर्थन दिया था और वो नेशनल असेंबली की सीट नंबर 8 से उम्मीदवार थे। हमलावर एक बाइक पर आए थे और फायरिंग के बाद फरार हो गए। ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक- पुलिस को अब तक हमलावरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला।

4. अवामी नेशनल पार्टी के नेता की हत्या
31 जनवरी को ही बलूचिस्तान की ताकतवर सियासी जमात अवामी नेशनल पार्टी के सीनियर लीडर जहूर अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

रेहान जेब खान पिछली बार खैबर से चुनाव जीते थे। (फाइल)

रेहान जेब खान पिछली बार खैबर से चुनाव जीते थे। (फाइल)

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!