पाक विस्थापित हिन्दु चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी खबर, राजस्थान मेडिकल काउंसिल ने 27 डॉक्टर्स का किया रजिस्ट्रेशन, काउंसिल रजिस्ट्रार डॉ. मनीष शर्मा ने चिकित्सकों को लेकर दी जानकारी, इन चिकित्सकों में से कइयों की पाकिस्तान में थी काफी अच्छी प्रेक्टिस, कई चिकित्सकों ने खोल रखे थे खुद के डायग्नोस्टिक सेन्टर नर्सिंग होम, लेकिन जब पाकिस्तान में हालात बिगड़े, तो इन्होंने – छोड़ दिया सबकुछ, भारत में शरणार्थी के रूप में रहने के दौरान वे नहीं कर सकते थे प्रेक्टिस, क्योंकि पाकिस्तान की डिग्री की मान्यता का फंसा हुआ था पेंच, लेकिन नेशनल मेडिकल कमीशन ने एक एग्जाम कराकर निकाला रास्ता, एग्जाम में पास चिकित्सकों के गुजरात व राजस्थान में शुरू हुए रजिस्ट्रेशन ,पाक विस्थापित हिन्दु चिकित्सकों के लिए अनूठी पहल, राजस्थान मेडिकल काउंसिल ने 27 डॉक्टर्स का किया रजिस्ट्रेशन, पाकिस्तान के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पासआउट है ये चिकित्सक, पाकिस्तान में हालात बिगड़ने के बाद से भारत में लिए हुए थे शरण, केन्द्र सरकार ने 9 साल निवासरत लोगों को जारी की है नागरिकता, इसी आधार पर पाक विस्थापित चिकित्सकों का किया रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन के बाद ये चिकित्सक अब कर सकते मरीजों की सेवा






Add Comment