NATIONAL NEWS

पायलट बोले- डॉ. किरोड़ी के साथ न्याय नहीं हुआ:कहा- राम मंदिर जाने के लिए बुलावे की जरूरत नहीं, जब मन होगा दर्शन करने जाऊंगा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पायलट बोले- डॉ. किरोड़ी के साथ न्याय नहीं हुआ:कहा- राम मंदिर जाने के लिए बुलावे की जरूरत नहीं, जब मन होगा दर्शन करने जाऊंगा

जयपुर

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार के मंत्रियों के विभागों के बंटवारे और अंदरूनी खींचतान पर तंज कसा है। पायलट ने कहा- मंत्रियों को विभाग बांटना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। किस मंत्री को क्या विभाग देना है, यह सीएम का अधिकार है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, जिन्होंने 5 साल भाजपा के लिए संघर्ष किया, उनके साथ न्याय नहीं किया गया।

लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि बड़ा पद देंगे, लेकिन पद भी नहीं दिया और जो विभाग दिया वह भी काट-छांट करके बहुत सीमित (कृषि विभाग) कर दिया है। उसमें बाकी डिपार्टमेंट नहीं दिए। यह निर्णय सरकार और बीजेपी का है, लेकिन जो बाहर से हमें दिखता है कि जो मेहनत उन्होंने अपनी पार्टी के लिए की थी उनके साथ न्याय नहीं हुआ। बुधवार को पायलट प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

पायलट ने कहा- बीजेपी सरकार में मंत्री बने, उन्हें बनने में बहुत देर लगी है। हो सकता है कुछ तनाव में हों। मंत्रियों के जिस तरह के बयान आ रहे हैं वे संतुलित नहीं हैं, क्योंकि बड़े पद पर व्यक्ति बैठता है उसको बहुत सोच-समझकर बयान देना चाहिए। अभी बहुत से ऐसे मामले सामने आए हैं, जो बड़े-बड़े पदों पर बैठे लोगों की जुबान फिसली है। गलत बातें बोल गए हैं। उनको ध्यान रखना चाहिए। सरकार नई-नई बनी है। अभी उनको बहुत कुछ करना बाकी है और शुरुआत में दिक्कतें पैदा हो रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट और प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट और प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने ‘यंग इंडिया के बोल’ कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।

राजनीति करना गलत
अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए जाने के सवाल पर पायलट ने कहा- राम मंदिर जाने के लिए किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं है। मेरा जब मन होगा, मैं जाऊंगा। देश के जितने भी तीर्थ हैं, हमारे साथी आते-जाते रहते हैं। यह धार्मिक मुद्दा है। इस पर राजनीति करना गलत है। हम सब भगवान राम को मानते हैं और मानते रहेंगे, लेकिन बीजेपी जिस तरह लाभ लेना चाहती है, वह गलत है।

आपको राजनीति करनी है तो मुद्दों पर करें। गरीब, किसान, मजदूर, आर्थिक नीतियों पर, महंगाई कम कैसे हो, उस पर राजनीति करें। विश्व बाजार में कच्चे तेल का दाम आधा हो गया है, लेकिन भारत सरकार दाम कम नहीं कर रही है। देश में 80 करोड़ लोगों को आप सस्ता भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं। आप कह रहे हैं कि हम बहुत ज्यादा विकसित हो गए हैं। भाजपा कुछ काम करें तो श्रमदान है। योगदान है। अच्छी नीति है और बाकी पार्टियां करें तो वह रेवड़ी है। मुद्दों पर चर्चा हो, मुद्दों पर चुनाव हो, हम सब इसके लिए तैयार हैं। भावनात्मक मुद्दों पर राजनीति करके वोट बटोरने के लिए जो किया जा रहा है, व​ह गलत है। मुझे नहीं लगता कि उससे बहुत फर्क पड़ेगा।

आचार संहिता में कर्मचारी तक नहीं लगा सकते, बीजेपी ने मंत्री बना दिया
पायलट ने कहा- देश में जो संवैधानिक संस्थाएं हैं, उन पर जनता में विश्वास होना चाहिए। चुनाव आयोग, अदालतें इन्हें निष्पक्ष होने के साथ निष्पक्षता से काम करते दिखना भी चाहिए। हमने चुनाव आयोग में शिकायत की थी। आचार संहिता लगी हुई थी। आचार संहिता में कर्मचारी तक का तबादला नहीं हो सकता। आप किसी को नियुक्ति नहीं दे सकते और बीजेपी सरकार मंत्री बना रही थी। आज तक ऐसा कभी हुआ नहीं है। चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया, लेकिन जनता ने जो किया वो अंतिम निर्णय है। आप वोटर्स को बहका नहीं सकते। सही और गलत की पहचान करते हैं। 24 का लोकसभा का चुनाव है। उसमें कोई कुछ भी कर ले, मुझे पूरा विश्वास है कि इंडिया गठबंधन एनडीए को हराएगा।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश यूथ कांग्रेस की बैठक हुई। इसमें भारत न्याय यात्रा को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश यूथ कांग्रेस की बैठक हुई। इसमें भारत न्याय यात्रा को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान नहीं भटका सकते
सचिन पायलट ने कहा- लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी लगातार तैयारी कर रही है। सभी विपक्ष की पार्टियों ने मन बनाया है कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। आज देश में जो हालात आप देख रहे हैं, 10 साल से बीजेपी की सरकार है। जनता से जुड़े मुद्दों- चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार के मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए भाजपा लगातार कोशिश कर रही है। मैं ऐसा मानता हूं कि पब्लिक समझदार है। अभी जो चुनाव हुए, भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उसका संदेश पूरे देश में गया है। इससे यह मैसेज गया है कि जनता के मूलभूत मुद्दे हैं, उनसे ध्यान नहीं भटकाया जा सकता।

इंडिया गठबंधन के पास देश का 65 फीसदी वोट शेयर
पायलट ने कहा- राहुल गांधी लोगों को न्याय दिलाने के लिए यात्रा करने जा रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी चले। उसका प्रभाव यह रहा कि आमजन को यह महसूस हुआ कि हम जवाबदेही तय कर सकते हैं। अब जो यह यात्रा चुनाव से ठीक पहले निकल रही है यह पॉलिटिकल यात्रा नहीं है। समाज के वंचित तबका, जो आखिरी पंक्ति में खड़ा है उन लोगों की आवाज उठाने के लिए यात्रा कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इंडिया अलायंस जब चुनाव लड़ेगा तो उसका असर होगा। इंडिया अलायंस को 2019 के विधानसभा चुनावों में 65 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि एनडीए को 35% वोट ही मिले थे। जब इंडिया गठबंधन के सब लोग इकट्ठे आएंगे तो एक जॉइंट अभियान शुरू होगा। रैलियां होंगी। सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और एनडीए को हराएंगे।

युवाओं को मौका मिलना चाहिए
पायलट ने कहा- बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। बीजेपी ने मान लिया है कि उसकी हालत ठीक नहीं है। बीजेपी ने बहुत से सांसदों को चुनाव लड़ाकर विधायक बना दिया है। हम लोग भी अपना सर्वे कर रहे हैं। हमेशा से हम चाहते हैं कि नौजवानों को मौका मिले। हमारी कोशिश रहेगी कि ज्यादा नौजवानों को मौका दिया जाए, क्योंकि देश बदलाव चाहता है। नौजवान वर्ग के लोगों को हम मजबूत करें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!