बीकानेर की दी पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी की महिला विंग का गठन करने का निर्णय लिया गया । सचिव आर के शर्मा ने बताया कि साहसी गतिविधियों के साथ साथ अन्य खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिये डा. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में अन्य महिला खिलाड़ियों को जोड़ने हेतु एक आवश्यक बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता डा. सुषमा बिस्सा ने की । सोसायटी की महिला विंग स्पोर्ट क्लाइम्बिंग के साथ साथ अन्य खेलों की प्रतिस्पर्द्धाएं आयोजित करेगी । बैठक में आशा ओझा, प्रेरणा पारीक, माया सिहाग, हिमांशी परिहार, निशा पंचारिया, वंदना भार्गव व ईशा पंचारिया सहित अन्य महिला खिलाडी उपस्थित थी ।
Add Comment