NATIONAL NEWS

पालघर के पास जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग, 4 की मौत:RPF जवान ने ASI को गोली मारी, दूसरे डिब्बे में 3 पैसेंजर्स को शूट किया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पालघर के पास जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग, 4 की मौत:RPF जवान ने ASI को गोली मारी, दूसरे डिब्बे में 3 पैसेंजर्स को शूट किया

मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर मारे गए लोगों के शवों को उतारा गया। - Dainik Bhaskar

मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर मारे गए लोगों के शवों को उतारा गया।

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में सोमवार (31 जुलाई) सुबह रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के एक कॉन्स्टेबल ने अपनी ऑटोमैटिक राइफल से साथी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को गोली मार दी। इसके बाद वह दूसरे डिब्बे में गया और 3 पैसेंजर्स को भी शूट कर दिया।

घटना के वक्त ट्रेन गुजरात से महाराष्ट्र जा रही थी। फायरिंग पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के कोच बी-5 में हुई। जवान को उसकी राइफल के साथ अरेस्ट कर लिया गया है।

आरपीएफ ने क्या कहा?
आरपीएफ कमिश्नर रवींद्र शिशवे ने कहा कि चार शव अलग-अलग कोच से मिले। दो बॉडी बी 5, एक पैंट्री कार और एक बी 1 कोच से मिलीं। इस पर अभी जांच के बाद ही नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। उससे पहले कुछ कहना ठीक नहीं।

आरोपी गुस्सैल और मानसिक रूप से अस्थिर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल गुस्सैल और मानसिक रूप से अस्थिर है। ASI ने मुस्लिमों को लेकर कोई कमेंट किया था इसी बात पर आरोपी ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद तीन यात्रियों की भी हत्या कर दी। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि आरोपी कॉन्स्टेबल मुस्लिमों और पाकिस्तान को लेकर कई अपशब्द कह रहा है।

एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे ASI और कॉन्स्टेबल
RPF के मुताबिक, घटना सुबह लगभग 5 बजकर 23 मिनट पर हुई। आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन कुमार चौधरी और ASI टीका राम मीणा एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे। चेतन ने टीका राम पर फायरिंग के बाद 3 और यात्रियों को गोली मारी।

इसके बाद वो दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से उतर कर भाग गया था। बाद में उसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के लिए बोरीवली पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पूछताछ के बाद फायरिंग की वजह का पता चलेगा।

पुलिस आरोपी जवान को बोरीवली रेलवे स्टेशन में पूछताछ करने के लिए ले गई।

पुलिस आरोपी जवान को बोरीवली रेलवे स्टेशन में पूछताछ करने के लिए ले गई।

6 महीने बाद रिटायर होने वाले थे मारे गए ASI
आरोपी शख्स उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का रहने वाला है। वहीं, मारे गए ASI राजस्थान के सवाई माधोपुर के हैं। वे 6 महीने बाद रिटायर होने वाले थे।

उनके परिजन के लिए 25 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है। परिजन को रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि से भी 15 लाख रुपए दिए जाएंगे।

पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने बताया कि परिजन को डेथ-कम-रिटायरमेंट ग्रेच्युटी और ग्रुप इंश्योरेंस की रकम भी दी जाएगी। इनके अलावा मारे गए 3 अन्य यात्रियों को भी मुआवजा दिया जाएगा। 

गोली चलाने वाला कॉन्स्टेबल चेतन (बाएं) और मृतक आरपीएफ एएसआई टीकाराम मीणा (दाएं)।

गोली चलाने वाला कॉन्स्टेबल चेतन (बाएं) और मृतक आरपीएफ एएसआई टीकाराम मीणा (दाएं)।

सूरत से ट्रेन को एस्कॉर्ट कर रही थी RPF टीम
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन जयपुर से दिन में 2 बजे निकली थी। सोमवार रात 2 बजकर 47 मिनट पर ट्रेन सूरत पहुंची। यहां से आरोपी समेत RPF के 4 जवान ट्रेन को एस्कॉर्ट कर रहे थे।

मृतक ASI ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी के इंचार्ज थे। आरोपी जवान RPF की लोअर परेल पोस्ट में अटैच था, वहीं मृतक ASI दादर RPF पोस्ट से अटैच थे।

इस तस्वीर में आरोपी जवान अगली कतार में सबसे बाएं दिखाई दे रहा है।

इस तस्वीर में आरोपी जवान अगली कतार में सबसे बाएं दिखाई दे रहा है।

घटना की तस्वीरें…

फायरिंग में ASI टीका राम मीणा की मौत हो गई।

फायरिंग में ASI टीका राम मीणा की मौत हो गई।

फायरिंग के दौरान मारा गया एक पैसेंजर। रेलवे ने इसकी पहचान अभी नहीं बताई है।

फायरिंग के दौरान मारा गया एक पैसेंजर। रेलवे ने इसकी पहचान अभी नहीं बताई है।

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस के बी-5 कोच में फायरिंग हुई।

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस के बी-5 कोच में फायरिंग हुई।

फायरिंग के चलते ट्रेन की विंडो में छेद हो गया। ट्रेन के फ्लोर पर खून नजर आया।

फायरिंग के चलते ट्रेन की विंडो में छेद हो गया। ट्रेन के फ्लोर पर खून नजर आया।

घटना के बाद ट्रेन के बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं। फायरिंग वाले डिब्बों को बंद कर दिया गया है।

घटना के बाद ट्रेन के बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं। फायरिंग वाले डिब्बों को बंद कर दिया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!