NATIONAL NEWS

पास में थे 1.50 करोड़, भिखारियों के बीच सोता था:ABVP के पूर्व नगर मंत्री का हत्यारा मांग रहा था भीख; महाराष्ट्र से पकड़ा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पास में थे 1.50 करोड़, भिखारियों के बीच सोता था:ABVP के पूर्व नगर मंत्री का हत्यारा मांग रहा था भीख; महाराष्ट्र से पकड़ा

चूरू में एबीवीपी के पूर्व नगर मंत्री की हत्या और जयपुर में करीब 1.50 करोड़ रुपए की लूट के आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने पुष्कर और मुंबई में भीख भी मांगी और भिखारियों के बीच सोता रहा, ताकि किसी को उस पर शक नहीं हो।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगह छापे मारे और करीब 400 सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। इसके आधार पर रूट मैप तैयार किया और उसे पकड़ लिया।

आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए भीख मांगी और भिखारियों के बीच सोया।

आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए भीख मांगी और भिखारियों के बीच सोया।

लाठी-सरियों से पीट-पीटकर किया था मर्डर डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया- सदर थाना क्षेत्र के डाबला गांव के पास 1 नवंबर की रात को एबीवीपी के पूर्व नगर मंत्री नरेंद्र प्रजापत (28) का पुरानी रंजिश को लेकर अमित कस्वां उर्फ मितला, शुभम ढाका और हितेश कुमावत ने लाठी और सरियों से पीट-पीटकर मर्डर कर दिया था। पुलिस ने नरेंद्र के चाचा की रिपोर्ट पर मर्डर का केस दर्ज किया था।

डीएसपी ने बताया- साइबर सेल और मुखबिर की सूचना पर पुलिस शातिर अमित कस्वां उर्फ मितला के पीछे लगी थी, जो महाराष्ट्र के भिवंडी में छुपा हुआ था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को चूरू लाई। अब आरोपी से मामले में फरार चल रहे शुभम ढाका के बारे में पूछताछ की जाएगी। मामले में आरोपी हितेश कुमावत को पुलिस ने 11 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था।

1 करोड़ 47 लाख की लूट में था आरोपी डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया- जयपुर में हुई करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए की लूट के मामले में अमित कस्वां उर्फ मितला मुख्य आरोपी है। उस वारदात के बाद से ही वह लगातार फरार चल रहा था। उस मामले की फरारी वह फतेहपुर में काट रहा था। डीएसपी ने बताया कि शातिर बदमाश पर करीब 12 मामले दर्ज हैं। जिनमें कई मामलों में वह फरार चल रहा था।

भिखारियों के बीच काटी फरारी डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया- अमित कस्वां पुष्कर मेले में भिखारियों के साथ भीख मांगने लगा और उनके बीच सोता था। एक दिन तारानगर भी आया था। इसके बाद मुंबई चला गया। जहां भीख मांगकर फरारी काट रहा था। रात को भिखारियों के बीच ही सोने लगा था, ताकि पुलिस को कोई शक नहीं हो।

पुलिस टीम ने कई जगहों पर मारा छापा डीएसपी ने बताया- आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई। टीम का नेतृत्व एसएचओ बलवंत सिंह ने किया। टीम ने करीब 400 CCTV फुटेज खंगाले और लोकेशन के आधार पर रूट मैप तैयार किया। जयपुर, सीकर, फतेहपुर, जोधपुर, नागौर सहित कई जगहों पर छापे मारे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!