NATIONAL NEWS

पीएम ने खातीपुरा स्टेशन शुरू किया,ट्रेन कब चलेगी तय नहीं:जयपुर से अजमेर और हैदराबाद के लिए यहीं से ट्रेन चलाने की योजना

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पीएम ने खातीपुरा स्टेशन शुरू किया,ट्रेन कब चलेगी तय नहीं:जयपुर से अजमेर और हैदराबाद के लिए यहीं से ट्रेन चलाने की योजना

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राजस्थान को 17 हजार करोड़ के विभिन्न कार्यों की सौगात दीवहै। इनमें रेलवे के करीब 5 हजार करोड़ के कार्य भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत-विकसित राजस्थान कार्यक्रम में सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत ट्रांसमिशन, पेयजल, पेट्रोलियम सहित अन्य प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया। खातीपुरा स्टेशन पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें खातीपुरा स्टेशन का शुभारंभ किया गया और कोच केयर कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया गया। लेकिन अभी स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन कब से शुरू होगा, ये तय नहीं है।

स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा, ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर, एडिशनल डीआरएम मनीष कुमार गोयल, सीनियर डीसीएम (जी) बीसीएस चौधरी, एसीएम मुकेश गहलोत, एपीओ (टी) अनुराज गुप्ता सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और रेलकर्मी मौजूद रहे। रेलवे द्वारा पहले खातीपुरा स्टेशन से तीन ट्रेन चलाने की योजना थी।

ये ट्रेन शामिल हैं

इसमें जयपुर- जोधपुर, जयपुर-अजमेर और जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। लेकिन कई तकनीकी कारणों के वजह से इसे फिलहाल टाल दिया गया। ट्रेन ऑपरेशन एक्सपर्ट आशीष पुरोहित की माने तो जयपुर-जोधपुर ट्रेन को सप्ताह में दो दिन जयपुर में मेंटेन किया जाता है। ऐसे में समय की कमी की वजह से इसे खातीपुरा नहीं ले जाया जा सकता, क्योंकि खातीपुरा से दोबारा इसे जयपुर लाकर मेंटेन किया जाना संभव नहीं है। ऐसे में इन्हें बाद में खातीपुरा से संचालित किया जाएगा। जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस को रोज खातीपुरा से ही चलाने का दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन अगर – ऐसा होता है, तो सेफ्टी से बड़ा समझौता किया जाएगा। हालांकि रेलवे इसे 5 दिन खातीपुरा और 2 दिन जयपुर से चलाने की योजना बना रहा है।

शुक्रवार को नेता और अधिकारी भी शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे।

शुक्रवार को नेता और अधिकारी भी शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे।

जगतपुरा की तरफ इलेक्ट्रिक ट्रिप शेड भी बनाया जा रहा है ​​​​​​​

खातीपुरा स्टेशन पर 205 करोड़ की लागत से बनने वाले कोच केयर कॉम्प्लेक्स (सीसीसी) का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया है। जिसके बाद अब इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी की माने तो इसे बनकर तैयार होने में डेढ़ से दो साल का समय लगेगा। ऐसे में जब तक ये बनकर तैयार नहीं होता, तब तक खातीपुरा स्टेशन से पूरी तरह ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो सकेगा। इसके अलावा खातीपुरा स्टेशन पर जगतपुरा की तरफ इलेक्ट्रिक ट्रिप शेड भी बनाया जा रहा है, जहां वंदे भारत, मेमू जैसे ट्रेनसेट का रख रखाव होगा। उधर रींगस-फुलेरा कोर्ड (आरपीसी) सेक्शन में भी लगातार गुड्स ट्रेनों का दबाव बढ़ रहा है, ऐसे में ​​​​​​​रेवाड़ी-नारनौल (51 किमी) के बीच डबलिंग का काम शुरू किया गया है। जबकि यहां इंडियन रेलवे के ट्रैक के समानांतर ​​​​​​​डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का भी ट्रैक है। लेकिन माललदान अधिक होने की वजह से यहां ट्रैक डबलिंग जरूरी हो गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!