पीएम मोदी का राजस्थान कांग्रेस पर बड़ा हमला, उधर ओवैसी ने भी गहलोत को ही लपेटा… पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स
Rajasthan Assembly Election News Today Live, 10 november 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह आतंकियों से सहानुभूति रखने वाली सरकार है। मोदी ने भ्रष्टाचार एवं कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर भी राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसकी तुष्टिकरण की नीति ने राजस्थान के गौरव को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस की सरकार में राजस्थान के लोगों के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली वारदातें हो रही हैं। उदयपुर में कन्हैयालाल जी के साथ आतंकी घटना कांग्रेस सरकार पर बहुत बड़ा दाग है। ऐसी जघन्य वारदात उदयपुर में इसलिये हुई क्योंकि यहां आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने वाली कांग्रेस की सरकार है।’’ पिछले साल 28 जून को दो चाकूधारी लोगों ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी। आरोपियों ने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया और उसे ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। मोदी ने कहा,‘‘आज यहां कांग्रेस सरकार है, इसलिये पीएफआई जैसे आतंकी संगठन बेखौफ होकर रैलियां निकालते हैं। आतंकियों की हमदर्द कांग्रेस सरकार राजस्थान को तबाह करके मानेगी।’’ उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति ने राजस्थान की संस्कृति, विरासत और गौरव को खतरे में डाल दिया है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का एक ही एजेंडा है- राजस्थान को लूटना और अपना खजाना भरना।
- 12:50 PM,Nov 10 2023अशोक गहलोत के करीबी रामेश्वर दाधीच BJP में शामिलकांग्रेस नेता रामेश्वर दाधीच ने अचानक बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है। दाधीच को राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने जोधपुर से जयपुर ले जाकर बीजेपी में शामिल किया।
- 12:50 PM,Nov 10 2023मरुधरा के रण में पहली बार ताल ठोक रहे ये 15 उम्मीदवारबीजेपी और कांग्रेस ने इस बार के चुनाव में 15 नए चेहरों को मौका दिया है। इनमें जयपुर के गोपाल शर्मा, शाहपुरा के रहने वाले उपेन यादव भी शामिल हैं। हाथोज धाम के महंत बालमुकुंद आचार्य, जयपुर के समाजसेवी रवि नैयर, सीकर के रहने वाले श्रवण चौधरी, डूंगरपुर के रहने वाले सरकारी अस्पताल में नर्सिंग अफसर रहे बंशीलाल कटारा और कठूमर से संजना जाटव को प्रत्याशी बनाया गया है।
- 06:23 AM,Nov 10 2023कन्हैयालाल को 50 लाख, नासिर- जुनैद को 5-5 लाख… अशोक गहलोत पर ओवैसी का हमलासवाई माधोपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रचार तेज हो गया है। चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी- कांग्रेस के साथ दूसरे दल इसके लिए जुट चुके हैं। इसी क्रम में गुरुवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गंगापुसिटी और सवाई माधोपुर जिले का दौरा किया। ओवैसी ने यहां एआईएमआईएम प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया । ओवैसी गंगापुरसिटी में एआईएमआईएम प्रत्याशी पंखीलाल मीणा और सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी जफर अहमद के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। ओवैसी ने इस दौरान कहा कि मुस्लिम समाज को सियासत में अपनी ताकत दिखानी पड़ेगी, तभी उनकी हर मांग पूरी हो सकती है ,उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिमों के साथ कभी न्याय नहीं किया है । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैया लाल को तो 50 लाख का मुआवजा दे दिया लेकिन जुनैद और नासिर को महज 5 – 5 लाख रुपए का ही मुआवजा दिया है । यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नीति को स्पष्ट तौर पर दर्शाता है।
- 06:22 AM,Nov 10 2023राजस्थान : अदालत ने सरकारी चिकित्सक को चुनाव लड़ने की अनुमति दी, हारा तो ड्यूटी पर लौट सकेगाराजस्थान उच्च न्यायालय ने एक सरकारी चिकित्सक को 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने और हारने पर फिर से ड्यूटी पर लौटने की अनुमति दे दी है।चिकित्सक दीपक घोघरा (43) भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के टिकट पर डूंगरपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष वेलाराम घोघरा के बेटे हैं। उच्च न्यायालय की जोधपुर पीठ के न्यायमूर्ति पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने 20 अक्टूबर को एक आदेश में कहा, “… प्रतिवादी को आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाग लेने के उद्देश्य से याचिकाकर्ता को चिकित्सा अधिकारी के पद से मुक्त करने का निर्देश दिया जा सकता है और वह याचिकाकर्ता को राज्य विधानसभा चुनाव 2023 चुनाव लड़ने/भाग लेने की अनुमति दें।” आदेश में आगे कहा गया है “…प्रतिवादी को कृपया यह निर्देश दिया जाए कि यदि याचिकाकर्ता चुनाव हार जाता है, तो याचिकाकर्ता को तदनुसार चिकित्सा अधिकारी के पद पर वापस काम संभालने की अनुमति दी जाए।” घोघरा ने कहा कि यह राज्य में पहला ऐसा मामला है जब उच्च न्यायालय ने किसी सरकारी चिकित्सक को चुनाव लड़ने और हारने की स्थिति में फिर से ड्यूटी पर शामिल होने की अनुमति दी है।
- 06:21 AM,Nov 10 2023पांच साल में किए काम के आधार पर यह चुनाव जीतेगी कांग्रेस: चिदंबरमजयपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बीते पांच साल में शानदार काम किया है और उन्हें विश्वास है कि अपने काम के आधार पर ही कांग्रेस राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने में सफल होगी।राज्य में 200 विधानसभा सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सही है कि राजस्थान में बीते 20-25 साल में हर चुनाव में सरकार बदल जाती है लेकिन जो अतीत में हुआ, जरूरी नहीं है कि वह भविष्य में भी हो। उन्होंने कहा , ‘‘आज मैं दावा कर रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी पांच साल में किए गए अपने काम के आधार पर और जनता के समर्थन से यह चुनाव जीतेगी । मैंने सरकार का काम देखा है और मैं मानता हूं कि बीते पांच साल में इसका रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। किसी भी सरकार या मुख्यमंत्री को इस पर गर्व हो सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता एक बार फिर कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए उसे वोट देगी।’’ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की राज्य में कुछ हालिया कार्रवाइयों की ओर इशारा करते हुए चिदंबरम ने कहा कि राजस्थान में अगली सरकार किसकी हो यह तय करने का अधिकार राजस्थान के 5.2 करोड़ मतदाताओं को है, लेकिन केन्द्र में बैठी भाजपा की सरकार कुछ ‘मुठ्ठी भर चेहराविहीन लोगों’ -ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई- से इस अधिकार को प्रभावित करना चाहती है।
- 06:21 AM,Nov 10 2023राजस्थान में भाजपा का परचम फहराने पहुंची यूपी की महिला शक्तिराजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की भाजपा महिला बिग्रेड ने मोर्चा संभाल रखा है। संसद में महिला आरक्षण विधेयक पास होने के बाद इनकी अहमियत पार्टी ने और बढ़ा दी है। राजनीतिक जानकर कहते हैं कि ‘नारी वंदन अधिनियम’ के बाद से महिलाओं की भूमिका को भारतीय जनता पार्टी ने बढ़ाया है। इसी कारण राजस्थान में प्रदेश की तकरीबन 39 महिला पदाधिकारियों को पार्टी का परचम बुलंद करने के लिए मैदान में उतारा गया है। भाजपा के जानकार बताते हैं कि भाजपा राज्य की सत्ता में बैठी अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार पर हमलावर हो रही है। भाजपा एक तरफ गहलोत सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ पार्टी बूथ स्तर तक संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी 20-20 घंटे काम कर रहे हैं। दिल्ली और जयपुर से बूथ स्तर तक चुनाव अभियान की मॉनीटिरंग की जा रही है। विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी राज्य की सत्ता पर काबिज होने के लिए हर चक्रव्यहू की रचना कर रही है। राजस्थान में हजारों की संख्या में प्रवासी कार्यकर्ता राजस्थान की भूमि पर पहुंचे हैं और भगवा रंग को जमाने एवं कमल खिलाने का काम कर रहे हैं। भाजपा महिला मोर्चा ने राजस्थान चुनाव में यूपी की महिला पदाधिकारियों को कैंपेन करने के लिए लगाया है। उत्तर प्रदेश से 39 महिला पदाधिकारी राजस्थान की अलग-अलग विधानसभाओं में घूम रही हैं और पार्टी का प्रचार कर रही हैं। इन महिला पदाधिकारियों को जनसंपर्क अभियान, शक्ति केंद्रों और बूथों पर कैंपेन का काम दिया गया है।
Add Comment