NATIONAL NEWS

पीएम मोदी 8 जुलाई को बीकानेर आएंगे:कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पहुंचे नौरंगदेसर, ग्रीन कॉरिडोर के पास ही होग सभा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पीएम मोदी 8 जुलाई को बीकानेर आएंगे:कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पहुंचे नौरंगदेसर, ग्रीन कॉरिडोर के पास ही होग सभा

केंद्रीय मंत्री मेघवाल  शनिवार को सभा स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। - Dainik Bhaskar

केंद्रीय मंत्री मेघवाल शनिवार को सभा स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आठ जुलाई को बीकानेर यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। जामनगर से अमृतसर तक ग्रीन कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कॉरिडोर के बीकानेर के हिस्से के पास ही करेंगे। नौरंगदेसर में होने वाली आमसभा के लिए स्थान तय किया जा रहा है, साथ ही स्टेज और आम जनता के बैठने की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है।

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को नौरंगदेसर पहुंचे। उन्होंने ग्रीन कॉरिडोर का निरीक्षण किया और इसके पास ही सभा स्थल को भी देखा। प्रधानमंत्री सीधे ग्रीन कॉरिडोर के पास ही बने हेलीपेड पर उतर सकते हैं। वो विशेष विमान से बीकानेर के नाल हवाई अड्‌डे और यहां से हेलिकॉप्टर से नौरंगदेसर आ सकते हैं।

हालांकि इस दिशा में अब तक कोई पुख्ता जानकारी प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है। अगर प्रधानमंत्री नाल में उतरते हैं तो यहां भी कई भाजपा नेता उनसे मिल सकते हैं। वहीं राज्य सरकार की ओर से भी एक मंत्री की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो प्रधानमंत्री के प्रॉटोकॉल में रहेंगे।

मेघवाल के पास जिम्मा
इस कार्यक्रम को सफल बनाने और अधिकाधिक भाजपा समर्थकों को सभा स्थल तक पहुंचाने का जिम्मा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पास रहेगा। मेघवाल ही सभा स्थल की सभी व्यवस्थाओं को फाइनल करेंगे। नेशनल हाइवे ऑथेरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से होने वाले इस कार्यक्रम में विशेष स्टेज के साथ ही आम लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।

सुरक्षा एजेंसियां पहुंच रही है

प्रधानमंत्री के दौरे के चलते सुरक्षा एजेंसियां भी बीकानेर पहुंच रही है। प्रधानमंत्री के आने से पहले नौरंगदेसर सहित हर उस क्षेत्र को स्कैन किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री जा सकते हैं। नाल हवाई अड्‌डे से सभा स्थल तक सभी स्थानों को भारी सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा। बड़ी संख्या में कमांडो और सशस्त्र जवान भी तैनात रहेंगे।

संभागभर से आएंगे कार्यकर्ता

प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए वैसे तो पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता और भाजपा पदाधिकारी पहुंच रहे हैं। कार्यकर्ताओं की ज्यादा भीड़ बीकानेर जिले के अलावा चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ की हो सकती है। भाजपा यहां करीब एक लाख लोगों को जुटाने की योजना बना रही है। आसपास के गांवों से व शहर से भी बसों से कार्यकर्ताओं को सभा स्थल पर लाने का प्रयास चल रहा है। इसके लिए भाजपा नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!