यूजी व पीजी के कई रिजल्ट जारी नहीं होने से स्टूडेंट्स चिंतित
जोधपुर
प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दो व चार वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित पीटीईटी में शुक्रवार को कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई। स्टूडेंट्स को आवंटित कॉलेज में 26 जुलाई तक रिपोर्टिंग करनी होगी। उधर प्रदेश के कई विवि और कॉलेजों में यूजी व पीजी फाइनल ईयर के रिजल्ट नहीं आने से स्टूडेंट्स चिंतित हो गए हैं। हालांकि इन स्टूडेंट्स को अपवर्ड मूवमेंट में मौका जरुर मिल पाएगा।
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया में अभ्यर्थियों ने 14 जुलाई तक ऑनलाइन विकल्प भर दिए थे। अब प्रथम काउंसलिंग के बाद कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट 19 जुलाई को जारी कर दी गई। कॉलेज अलॉट होने के बाद में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को शेष शुल्क 22 हजार रुपए ई-मित्र के जरिए 19 जुलाई से 25 जुलाई तक जमा कराने होंगे।
अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज में 19 से 26 जुलाई तक दस्तावेजों व फीस चालान के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 से 26 जुलाई तक रहेगी। अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन की सूचना 28 जुलाई को जारी की जाएगी और कॉलेज में रिपोर्टिंग 29 व 30 जुलाई तक करनी होगी।
पहली पांच चॉइस तक हो गए कॉलेज अलॉट
बीएड कॉलेजों के दो व चार वर्षीय कोर्सेज में प्रवेश की काउंसलिंग में करीब 44.64 प्रतिशत अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में ही शामिल नहीं हुए। दोनों कोर्सेज में 3.80 लाख में से 1.69 लाख अभ्यर्थियों ने ही कॉलेज च्वॉइस भरी। इनमें दो वर्षीय बीएड में करीब 36 प्रतिशत अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए। ऐसे में अधिकतर अभ्यर्थियों को पहली 5 चॉइस में से ही कॉलेज आसानी से अलॉट हो गए।
Add Comment