GENERAL NEWS

डीएलएल के लिए आज से काउंसलिंग, 22 में से एक स्टूडेंट्स को मिलेगी सीट, अधिकतम विकल्प भरें

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अभ्यर्थी इनका ध्यान रखें , अध्यापक शिक्षा संस्थान आवंटन की प्रक्रिया काउंसलिंग ऑनलाइन है

कोटा
वीएमओयू ने डीएलएड पाठ्यक्रम के काउंसलिंग व रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रक्रिया शनिवार को शुरू होगी। 30 जुलाई तक 3 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ काउंसलिंग में भाग ले सेंगे। प्रवेश होने पर यह शुल्क समायोजित हो जाएगा, अन्यथा वापस कर देंगे। इस बार सामान्य व संस्कृत के प्रत्येक अभ्यर्थी को यूनिक काउसलिंग आईडी परिणाम के साथ दी गई है। दोनों पाठ्यक्रमों तथा अल्प भाषा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को दो काउंसलिंग आईडी जारी कर दी है। अभ्यर्थी फीस भरने के उपरांत दोनों काउंसलिंग आईडी में से सबंधित पाठ्यक्रम की काउंसलिंग आईडी का प्रयोग कर सबंधित अध्यापक शिक्षा संस्थान का विकल्प भर सकेंगे। कर पाएगा।

काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने से पूर्व अभ्यर्थी प्री डीएलएड परीक्षा 2024 के अपने मूल आवेदन पत्र में दर्शाए गए केटेगरी जांच कर ले। जाति प्रमाण पत्र वैध एवं अवधि निर्धारित का होना चाहिए। अनारक्षित के लिए 50% तो आरक्षित के 45% होना चाहिए। . काउंसलिंग के लिए अधिक से अधिक अध्यापक शिक्षा संस्थानों का चयन कर ही लॉक करना उचित रहेगा। चयन अति सावधानी से करे।

अध्यापक शिक्षा संस्थान चॉइस लॉक करने में जल्दबाजी न करें। एक बार लॉक होने पर दुबारा अध्यापक शिक्षा संस्थान विकल्प का चयन नहीं होगा। . प्रवेश की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण रूपे सम्पन्न होने के बाद प्रवेश में असफल संस्था आवंटन से वंचितद्ध रहे। अभ्यर्थियों के पंजीकरण शुल्क 3000, रुपए में से 100 रुपए काटते हुए 2900 रूपये तथा संस्था आवण्टन के बाद और नॉन रिपोर्टिंग अभ्यर्थियों के 500 रूपए काटते हुए 2500 रूपए वापस लौटाया जाएगा। . रजिस्ट्रेशन के समय बैंक विवरण, नामए खाता संख्या इत्यादि पूर्ण सावधानी से भरें। ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत न करने की स्थिति में अभ्यर्थियों को राशि का पुनर्भरण नहीं किया जा सकेगा। .

ऐसे अभ्यर्थियों के पंजीकरण शुल्क की राशि रूपए 3000 रुपए जब्त कर ली जाएगी। उचित कार्यवाही की जाएगी। . अभ्यर्थी द्वारा चयन किए गये अध्यापक शिक्षा संस्थान में प्रवेश शुल्क 13555 हजार फीस जमा होने और अध्यापक शिक्षा संस्थान द्वारा सत्यापन होने पर ही अपवर्ड मूवमेंट कर सकता है। . अपवर्ड मूवमेंट के उपरांत नया अध्यापक शिक्षा संस्थान आवंटित नहीं होने की स्थिति में पूर्व में आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान जिस पर अभ्यर्थी ने स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्टिंग की थीए वही अध्यापक शिक्षा संस्थान आवंटित रहेगा और किसी भी स्थिति में फीस रिफण्ड नहीं होगी। अपवर्ड मूवमेंट होने पर नये आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग करनी होगी।

सीट मैट्रिक्स जारी, इस बार 25 हजार 970 सीट

कोर्डिनेटर डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि सीट मैट्रिक्स उपलब्ध हो गई है। प्रदेश में 377 संस्थानों में 25 हजार 970 सीट हैं। कुल 5 लाख 95 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। ऐसे में औसत 22 में से एक स्टूडेंट का चयन होगा। उनका कहना है कि अभ्यर्थी पाठ्यक्रम में अपने प्रवेश के अवसर को अधिक सुरक्षित करने के लिए अधिकतम विकल्प भरें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!