GENERAL NEWS

पीटीईटी परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित: दो वर्षीय बीएड में हनुमानगढ़ के देवीलाल और चार वर्षीय बीए बीएड में झुंझनू की अक्षरा सैनी प्रथम

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जयपुर/कोटा। राज्य के दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय बीएड एवं बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 9 जून को हुई परीक्षा का परिणाम गुरूवार को जयपुर में घोषित कर दिया गया। इस बार परीक्षा में 4 लाख 28 हजार 242 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए। परीक्षा में 3 लाख 79 हजार अभ्यर्थी उपस्थित हुए। परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विवि कोटा द्वारा किया गया। परीक्षा परिणाम राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने विश्वविद्यालय के जयपुर स्थित क्षेत्रीय केन्द्र पर एक समारोह में घोषित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी ने की। कुलपति जी ने परीक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। दो वर्षीय बीएड में हनुमानगढ़ के देवीलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्हें 526 अंक मिले। चार वर्षीय बीए बीएड में झुंझनू की अक्षरा सैनी 514 अंक हासिल कर पहला स्थान पाया वहीं चार वर्षीय बीएससी बीएड में डूंगरपुर के मीत पसोली ने 511 अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया तथा उदयपुर की निशा पटेल ने 509 अंक पाकर दूसरा स्थान हासिल किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!