बीकानेर। पीबीएम अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कपूर ने संभागीय आयुक्त को पत्र लिखकर पीआरपी थेरेपी क्लीनिक खोलने की की मांग की है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि बीकानेर का पीबीएम अस्पताल एवं इसका आर्थोपेडिक विभाग प्रदेश में सबसे प्रतिष्ठित है। इसी के द्वारा संचालित ट्रॉमा सेन्टर में आज सभी प्रकार की है चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध है। परंतु यहां पीआरपी पी थेरेपी नही है जिससे मरीज के के एक अपकेन्द्र मशीन से प्लेटलेट्स को उनके द्वारा आवश्यक मशीनों के सहयोग से मरीज के प्रभावित सॉफ्ट टिश्यूज में इंजेक्ट किया जाता है जिसमे रिकवरी देखने को मिलती है। यह विधि अनेक बीमारियों के इलाज में बड़ी ही सटीक प्रभावी तथा लाभकारी है।
उन्होंने मांग की है कि इस आधार पर पी.बी.एम. हॉस्पिटल, बीकानेर स्थित ट्रोमा सेन्टर में पीआरपी थेरेपी क्लीनिक की शुरुआत कराई जाती है तो इससे मरीजों को तो बेशुमार लाभ होगा ही यह सेन्टर प्रवेश का प्रथम पी आर.पी. थिरैपी क्लीनिक सेन्टर होने का गौरव भी प्राप्त करेगा। उन्होंने यह मांग पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं विधायक सिद्धि कुमारी से भी की है।
उन्होंने कहा कि वे एक अनुभवी एवं वरिष्ठ आर्थोपेडिशन विशेषज्ञ और इस क्लीनिक को शुरू करने एवं संचालित करने के लिये अपनी सेवाएं देने को तत्पर है। यदि ये दायित्व उन्हे सौंपा जाता है तोवे अपनी सेवाएं प्रदान करने को सहर्ष तत्पर हैं।
Add Comment