पुलिस दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों व अधिकारियों का हुआ सम्मान
बीकानेर : राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा समारोह में सेरेमोनियल परेड हुई, जिसकी एसपी योगेश यादव ने सलामी ली और जवानों का उत्साह बढ़ाया।
इस मौके पर एसपी ने पुलिसकर्मियों को पुलिस दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही आत्म मूल्यांकन कर पुलिस की कार्यक्षमता को बढ़ाने के प्रयासों पर बल दिया। उन्होंने पिछले 1 साल में उल्लेखनीय कामों की सराहना करते हुए पुलिसकर्मियों को पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ काम करने का आह्वान किया।
यादव ने ने बताया कि पुलिस की दक्षता में वृद्धि के प्रयासों के साथ ही कार्य वातावरण को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में आने के बाद एक जवान से लेकर अधिकारी बिना किसी भेदभाव के कानून का पालन करने हुए 24 घंटे समाज की सुरक्षा व कानून की पालना में लगा रहता है। उन्होंने सभी पुलिस के जवानों व अधिकारियों से कहा कि वे समाज का हिस्सा हैं।
उनको अपने नैतिक दायित्व के प्रति सजग रहकर कार्य करना चाहिए। इस दौरान सभी थानों के थानाधिकारी सहित आलाधिकारी मौजूद रहे।
Add Comment