पुलिस महकमे में कदाचार किसी हाल में नही होगा बर्दाश्त, सोशल मीडिया पर भी अपराधियों की बढ़ती लोकप्रियता पर अंकुश लगाने में जुटा पुलिस प्रशासन: डीजी उमेश मिश्रा
बीकानेर। कानून व्यवस्था और आगामी चुनाव के मद्देनजर राजस्थान की सीएस उषा शर्मा और डीजी राजीव शर्मा ने रेंज के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग ली। जिसमे एडीजी दिनेश एमएन भी उपस्थित रहे। इसमें रेंज में अपराध और कानून के संदर्भ में विशेष दिशा निर्देश दिए गए। मीटिंग में संभागीय आयुक्त, आईजी ओम प्रकाश पासवान, संभाग के चारों जिलों के कलेक्टर तथा एसपी भी मौजूद रहे।मीटिंग में अनुपगढ़ के दोनों ओएसडी भी शामिल हुए।योजनाओं और कानून व्यवस्था को लेकर हो रही इस समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीमा पर बढ़ रही ड्रोन गतिविधियों के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अधिकतर ऐसी गतिविधियां गंगानगर में हो रही है तथा पंजाब की गैंग इसमें विशेष रूप से जिम्मेदार है, इनको रोकने के लिए पुलिस द्वारा एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी के माध्यम से कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने माना कि साइबर क्राइम में लगातार अभिवृद्धि हो रही है तथा इस अपराध क्षेत्र में पुलिस में अभी तकनीकी दक्षता की कमी है परंतु उन्होंने इसमें बीकानेर द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीकानेर में साइबर अपराध से गए धन का बहुत बड़ा हिस्सा वापस प्राप्त किया गया है जो स्वयं में काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जयपुर में एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है तथा इस दिशा में और कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने गंगानगर एसपी द्वारा सीमा पर चलाए गए ऑपरेशन ओपी सीमा का जिक्र करते हुए कहा कि इसके माध्यम से बॉर्डर एरिया के नागरिकों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पड़ोसी देश के एजेंटों के शिकार बनने से लोगों को कैसे रोका जाए इसपर अच्छा काम किया जा रहा है। बढ़ती हुई सांप्रदायिक घटनाओं के मद्देनजर उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इन्हें रोकने के लिए विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपराधियों का जिस प्रकार से ग्लोरिफिकेशन हो रहा है उसे रोकने के लिए भी बहुत से कार्य किए जा रहे हैं इस पर एक हद तक अंकुश लगाने में सफलता भी मिली है। आने वाले चुनावों के मद्देनजर उन्होंने कहा कि बैठक में बॉर्डर पर किस प्रकार कार्य किया जाए उसकी रणनीति पर भी वार्ता की गई।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर दौरे के दौरान व्यवस्थाओं एवं चाक- चौबंदगी के लिए सभी आला अधिकारी बीकानेर में मौजूद रहे।
Add Comment