NATIONAL NEWS

पुलिस-DST पर रात 12 बजे फायरिंग-पथराव, 2 गोतस्कर गिरफ्तार:दोनों तरफ से 20 राउंड फायर, 5 गोवंश मिले; साथियों को छुड़ाने आए थे, फरार हुए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पुलिस-DST पर रात 12 बजे फायरिंग-पथराव, 2 गोतस्कर गिरफ्तार:दोनों तरफ से 20 राउंड फायर, 5 गोवंश मिले; साथियों को छुड़ाने आए थे, फरार हुए

भरतपुर

पुलिस ने तस्करों की पिकअप का पीछा किया। इस दौरान बदमाशों की गाड़ी का टायर फट गया। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने तस्करों की पिकअप का पीछा किया। इस दौरान बदमाशों की गाड़ी का टायर फट गया।

डीग में रात 12 से 1 बजे के बीच पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से 20 राउंड फायरिंग हुई। अपने दो साथियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए बदमाशों ने पथराव भी किया। लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। बाद में आरोपी फरार हो गए।

जुरहरा थाना और DST इंचार्ज सुल्तान सिंह ने बताया- बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि पिकअप में कुछ लोग गायों को हरियाणा की तरफ लेक जा रहे हैं। सूचना पर जुरहरा थाना पुलिस और DST टीम के कुल 7 लोगों के साथ रवाना हुए।

डीग जिले की जुरहरा पुलिस टीम ने फिलहाल इन दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

डीग जिले की जुरहरा पुलिस टीम ने फिलहाल इन दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जुरहरा थाना इलाके के गांव खाँसड़ा और शामदिका गांव के बीच पुलिस को एक पिकअप नजर आई जिसमें गोवंश था। टीम के आने की भनक लगी तो पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी। टीम ने पीछा किया। तेज दौड़ाने के कारण पिकअप का टायर फट गया। इसके बाद पिकअप को घेरकर उसमें सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पिकअप में 5 गोवंश मिले।

पुलिस टीम ने गोवंश से भरी पिकअप का पीछा किया तो ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी। इस दौरान पिकअप का टायर फट गया।

पुलिस टीम ने गोवंश से भरी पिकअप का पीछा किया तो ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी। इस दौरान पिकअप का टायर फट गया।

मौके पर ही पकड़े गए दोनों तस्करों से पूछताछ कर रहे थे कि कुछ देर में ही पिकअप को एस्कॉर्ट कर चल रही दूसरी पिकअप में तस्करों के साथी वहां वहां पहुंच गए आए।

पिकअप पांच गोवंश मिले। इनमें एक बछड़ा भी है। पुलिस ने गायों को मुक्त कराया।

पिकअप पांच गोवंश मिले। इनमें एक बछड़ा भी है। पुलिस ने गायों को मुक्त कराया।

बदमाशों ने पिकअप में छोटे पत्थर भर रखे थे। उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव किया और फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायर किए। दोनों तरफ से 20 राउंड फायरिंग हुई। इसके बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से गाड़ी हरियाणा की तरफ भगा ले गए। दूसरी पिकअप में कितने लोग थे, इसका अंदाजा नहीं लग पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस ने एक पिकअप जब्त कर उससे 5 गोवंश छुड़ाए। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जुरहरा थाने ले आए। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने हरियाणा नंबर की पिकअप को जब्त कर लिया। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने हरियाणा नंबर की पिकअप को जब्त कर लिया। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूूछताछ की जा रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!