पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के घर वाले पोस्ट पर ‘पाकिस्तानी’ ने अपने ही जनरल की लगा दी लंका
पूर्व आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया पर अपने नए घर की तस्वीर क्या पोस्ट की, पाकिस्तानी फौज के भ्रष्टाचार और इंडियन आर्मी की ईमानदारी को लेकर बहस ही छिड़ गई।
हाइलाइट्स
- पूर्व आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने अपने नए घर में मनाई दिवाली
- उन्होंने एक्स पर अपने नए घर की तस्वीर पोस्ट की लेकिन ट्रोल हो गई पाक आर्मी
- एक एक्स यूजर ने नरवणे के घर के बहाने पाकिस्तानी फौज के करप्शन पर बोला हल्ला
- उसने लिखा कि पाकिस्तान के तो 3 स्टार जनरल तक विदेश में करोड़ों की संपत्ति बना रहे
नई दिल्ली : पूर्व आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकंद नरवणे ने इस बार की दिवाली अपने नए घर में मनाई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर नए घर की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- हमारे नए घर में पहली दिवाली। उनके इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर एक चर्चित पैरोडी हैंडल ने पाकिस्तान के एक रिटायर्ड थ्री-स्टार जनरल की लंका ही लगा दी। उसने पोस्ट किया कि भारत में एक 4 स्टार जनरल 50 साल की सर्विस के बाद फ्लैट लेने पर गर्व महसूस कर रहे जबकि पाकिस्तान में तो 3 स्टार जनरल तक विदेशों में करोड़ों की प्रॉपर्टी बना लेते हैं।
क्या है पूरा मामला
पूर्व आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने दिवाली पर अपने नए घर की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारे नए घर में पहली दिवाली। अनुमान लगाइए कहां है? टावर के टॉप पर हिंट है।’
उनके इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए उनके घर के लोकेशन भी सही-सही बता दिया। दरअसल, टावर के टॉप पर ULT लिखा हुआ दिख रहा था। जिन यूजर्स ने टावर को पहचान लिया उन्होंने बताया कि यह गुरुग्राम के सेक्टर 81 स्थित डीएलएफ अल्टिमा की तस्वीर है।
‘पाकिस्तानी’ ने लगा दी अपनी ही फौज की लंका!
जनरल नरवणे के पोस्ट के बहाने पाकिस्तानी सेना प्रमुख के नाम से चलने वाले एक चर्चित पैरोडी अकाउंट ‘जनरल आसिम मुनीर्स ईगो’ ने पाकिस्तानी फौज की ही धज्जियां उड़ा दीं। जनरल नरवणे को पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर पाकिस्तानी सेना पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘एक भारतीय 4 स्टार जनरल एमएम नरवणे 50 साल की सर्विस के बाद फ्लैट खरीदने में गर्व महसूस कर रहे हैं। मेरे तो 3 स्टार जनरल (लेफ्टिनेंट जनरल) शफाअत उल्लाह शाह मैनहट्टान में 14 लाख डॉलर का फ्लैट और लंदन में 20 लाख डॉलर की प्रॉपर्टी बना लेते हैं।’
इस पोस्ट पर कई सारे यूजर्स ने भारतीय सेना की जयजयकार की। रमाचंद्रन महेश नाम के एक हैंडल ने लिखा कि यही वजह है कि इंडियन आर्मी का दुनियाभर में लोग सम्मान करते हैं और उससे खौफ खाते हैं। कई यूजर्स ने भारतीय जनरलों और सेना की ईमानदारी की खूब तारीफ की। कुछ यूजर जो पोस्ट में तंज के भाव को नहीं समझ पाए, उन्होंने भारतीय सेना के सामने पाकिस्तानी जनरल नियाजी और 93000 फौजियों के सरेंडर की तस्वीरें डाल पाकिस्तान की सेना की ‘औकात’ बताने लगे। इनमें से कुछ पाकिस्तानियों के भोलेपन पर तरस खाने लगे कि उनके आर्मी अफसर भ्रष्टाचार करके, लोगों को लूटकरके विदेशों में संपत्ति बना रहे हैं जबकि भारतीय अफसर ईमानदार हैं।
और मजेदार ट्विस्ट
पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के पैरोडी अकाउंट के इस पोस्ट पर इंडियन आर्मी के एक वेटरन ने रिप्लाई किया कि ये घर खरीदा भी नहीं गया है बल्कि किराये पर लिया गया है। कर्नल हनी बख्शी ने लिखा, ‘वैसे उन्होंने यह फ्लैट खरीदा नहीं है। वह सादगी का दूसरा नाम हैं। वह (जनरल नरवणे) वहां रेंट पर शिफ्ट हुए हैं।’
कर्नल (रिटायर्ड) बख्शी के जवाब के बाद जनरल मुनीर के नाम वाले पैरोडी अकाउंट ने फिर पाकिस्तानी सेना के मजे लेते हुए लिखा कि भारत में 4 स्टार जनरल सिर्फ रेंट पर ही फ्लैट ले पाते हैं जबकि हमारे 3 स्टार जनरल तक मैनहट्टान, लंदन और लाहौर में प्रॉपर्टियां ‘जीत’ लेते हैं।
Add Comment