पूर्व मंत्री के बेटे को चुनाव से एक दिन पहले ईडी का नोटिस, 29 नवम्बर को पेशी; जानें पूरा मामला
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान से एक दिन पूर्व ईडी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. ईडी ने भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री व डीडवाना से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे यूनुस खान के बेटे को आयकर विभाग ने नोटिस (ED notice to Yunus Khan’s son) थमाया है. जानकारी के मुताबिक, यूनुस खान के बेटे महमूद को प्रवर्तन निदेशालय ने आयकर कानून की धारा 131 (1A) के तहत नोटिस भेजा है.
युनुस खान के बेटे को ईडी का नोटिस
पूर्व मंत्री यूनुस खान का बेटे महमूद खान को आयकर विभाग ने धारा 131 (1A) के तहत जोधपुर स्थित आयकर भवन (ED notice to Yunus Khan’s son) में 29 नवम्बर को सुबह 10:56 बजे तलब किया है. महमूद खान को यह नोटिस आयकर विभाग के उप निदेशक आयकर अन्वेषण-2 जोधपुर द्वारा भेजा गया है. इस मामले में वे खुद या अपने किसी अधिकृत प्रतिनिधि को जबाव देने के लिए भी भेज सकते है.
Add Comment