NATIONAL NEWS

पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद के दूसरी बार पीसीसी सदस्य बनने पर बधाई व स्वागत का सिलसिला जारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद को दूसरी बार पीसीसी सदस्य बनने पर बधाई व स्वागत निरतर जारी है। इसी क्रम में अजमेर दरगाह तारागढ़ के गद्दी नशीन सय्यद हाफिज अली अजमेर विकास समिति के सदस्य सैयद अकील हुसैन, अजमेर विकास समिति के ज्वाइंट सेक्रेट्री सैयद एहसान हुसैन, ने हाजी मकसूद अहमद के निवास स्थान आकर रश्मे दस्तारबंदी की ओर ख्वाजा ए ख्वाजगान ख्वाजा गरीब नवाज की तबरूक भेंट कर दुआँ की इस मौके पर नासिर जैदी ने मकसूद अहमद के राजनीतिक जीवन परिचय देते हुवे संबोधित किया अपने संबोधन में कहा हाजी मकसूद अहमद एक बूथ के कार्यकर्ता से उठकर ब्लॉक अध्यक्ष बने उसके बाद आप पार्षद बने पार्षद बनने के बाद नगर परिषद बीकानेर में नेता प्रतिपक्ष बनाएंगे नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाते हुवे भाजपा के राज मे भाजपा के बोर्ड को गिराया बोर्ड को गिरा कर आप सभापति बने इस पद पर रह कर बीकानेर का चहुमुखी विकास किया ।उसके बाद 15 अगस्त 2008 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के बीकानेर आगमन पर प्रोग्राम हुआ इस दौरान आपने दलगत राजनीति से उठकर विकास कार्य कीया जिसका तोहफा माननीय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मकसूद अहमद को दिया बीकानेर नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा की घोषणा कर दी गई ओर निगम के पहले महापौर बनने का मौका हाजी मकसूद अहमद को मिला उसके बाद कांग्रेस की सरकार सत्ता मे आई और माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने बीकानेर की जनता की माग पर व चहु मुखी विकास को देखते हुवे आपने बीकानेर नगर विकास न्यास का अध्यक्ष नियक्त किया अध्यक्ष के कार्यकाल में आपने 450 करोड़ के विकास कार्य करवाएं, 33935 पट्टे बना कर इतिहास रचा , 85 करोड़ का न्यास का कर्जा चुकाया 45 करोड की नगद केस राशि नियास कोष मे छोड़कर आये और 14 करोड़ की राशि राजकोष में नगद चेक मान्य मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के हाथ से राजकोष मे जमा करवाई आप के इस कार्यकाल को देखते हुवे संगठन में पीसीसी सदस्य नियुक्त किए गए और अभी हाल ही में दूसरी बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नियुक्त किए गए हैं । गौरतलब हे कि आप राजस्थान मुस्लिम अल्पसंख्यक के पहले महापौर व नगर विकास न्यास अध्यक्ष रहे है । इस मौके पर हाजी मकसूद अहमद ने कहा मुझे जो दूसरी बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य बनने का अवसर दिया है इसके लिए मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक जी गहलोत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान की शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला का आभार व्यक्त करता हूं और संगठन व पार्टी के प्रति मैं हमेशा वफादार रहूंगा । सर्वोदय बस्ती बीकानेर मैं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अभिबा चौधरी द्वारा स्वागत समारोह रखा गया राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा बीकानेर द्वारा भी सम्मान किया गया सम्मान करने वालों में सुभाष आचार्य, सतीश वर्मा, अनिल वर्मा, आनंद पारीक, गोविंद भार्गव, गुरु प्रसाद भार्गव,मोहम्मद असलम,मोहम्मद कामिल शामिल थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!