पोषणयुक्त आहार की आपूर्ति में स्वस्थ पशुधन और अच्छे उत्पादन की अहम भूमिका
इंडियन सोसाइटी ऑफ वेटरनरी फार्माकोलॉजी एवं टॉक्सिकोलॉजी की ओर से आयोजित इस संगोष्ठी में एकीकृत पशु स्वास्थ्य केयर प्रणाली: अवसर और चुनौतियों विषय पर मंथन करने के लिए 175 विशेषज्ञ-वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं।
पोषणयुक्त आहार की आपूर्ति में स्वस्थ पशुधन और अच्छे उत्पादन की अहम भूमिका
देश में पशुओं के स्वास्थ्य की समुचित देखभाल और उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आगाज गुरुवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय में हुआ। इंडियन सोसाइटी ऑफ वेटरनरी फार्माकोलॉजी एवं टॉक्सिकोलॉजी की ओर से आयोजित इस संगोष्ठी में एकीकृत पशु स्वास्थ्य केयर प्रणाली: अवसर और चुनौतियों विषय पर मंथन करने के लिए 175 विशेषज्ञ-वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं। संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि वेटरनरी विश्वविद्यालय मथुरा के कुलपति प्रो. ए.के. श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों को पोषण युक्त आहार की आपूर्ति में स्वस्थ पशुधन और अच्छे उत्पादन की अहम भूमिका है। यह वेटरनरी समुदाय की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि देश में दुग्ध उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कृत्रिम गर्भाधान तकनीक का समुचित उपयोग करके दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी की जा सकती है। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने कहा कि हमें एलोपेथी चिकित्सा के साथ-साथ आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली पर शोध को दिशा देनी होगी। वेटरनरी विवि हिसार के कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा ने पशु उपचार में ड्रग को तर्क संगत मात्रा की उपयोगिता पर ध्यान देने को कहा। राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने कहा कि पारिस्थितिकी तंत्र के दुरुस्त रखने से पशुधन और मनुष्य के जीवन काल में अभिवृद्धि लाई जा सकती है।
प्रो. गर्ग को लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार
सम्मेलन में आईएसवीपीटी सोसाइटी की ओर से प्रो. सतीश के गर्ग कुलपति को प्रो. ए.के. श्रीवास्तव लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. विनोद कुमार वर्मा को डॉ.बी.डी. गर्ग उत्कृष्ट फार्माकोलॉजिस्ट पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रो. ए.एम. ठाकर (अध्यक्ष, आई.एस.वी.पी.टी.) को प्रो. सतीश गर्ग लाइफटाईम एचीवमेंट अवार्ड तथा इसी तरह डॉ. उषा रानी एम. (हैदराबाद), डॉ. जगदीशवरन (नमक्कल) एवं डॉ. दिनेश कुमार (बरेली) को आई.एस.वी.टी फैलो अवार्ड से नवाजा गया। डॉ. सोमेन चौधरी (मथुरा), डॉ. पल्लवी भारद्वाज (पालमपुर) एवं डॉ. रतन दीप सिंह को एसोसिएट फैलो अवार्ड प्रदान किए गए। डॉ. रेनशुई आकास्था (हैदराबाद) को बेस्ट पी.जी. शोध-2023 एवं डॉ. आकाश राउत को उत्कृष्ट शोध पत्र से सम्मानित किया गया।
Add Comment