नई दिल्ली ।अपनी तरह के प्रथम बोडोलैंड महोत्सव का कल शाम इंदिरा गांधी स्टेडियम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने साहित्य अकादेमी द्वारा लगाए गए बुक स्टॉल का भी अवलोकन किया। ज्ञात हो कि दो दिवसीय इस उत्सव में बोडो समुदाय की सांस्कृतिक, भाषाई और साहित्यिक विरासत को विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा। “समृद्ध भारत के लिए शांति और सद्भाव” के लिए समर्पित इस उत्सव में 5000 से भी अधिक बोडो प्रतिनिधि सहभागिता कर रहे हैं।
साहित्य अकादेमी द्वारा मान्यता प्राप्त भाषाओं में बोडो भाषा भी शामिल है। जबसे भारत सरकार ने अपनी आठवीं अनुसूची में बोडो भाषा को शामिल किया है तबसे अकादेमी, साहित्य अकादेमी पुरस्कार,अनुवाद पुरस्कार और 2010 से बाल साहित्य पुरस्कार एवं 2011से युवा पुरस्कार भी प्रदान कर रही है। इसके अलावा अकादेमी बोडो भाषा में निरंतर नवीन प्रकाशन के साथ ही अकादेमी द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न प्रादेशिक और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बोडो भाषा के लेखकों और विद्वानों को भी शामिल करती है।
Add Comment