NATIONAL NEWS

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की बीकानेर विजिट के दौरान 20 नवंबर को यातायात डायवर्जन कर ये रहेगी विशेष यातायात व्यवस्था

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

श्री नरेन्द्र मोदी माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार के बीकानेर विजिट के दौरान दिनांक 20.11.2023 को यातायात डायवर्जन कर विशेष यातायात व्यवस्था की जायेगी।

दिनांक 20.11.2023 श्री नरेन्द्र मोदी माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार का बीकानेर दौरा रोड शो प्रस्तावित है। माननीय प्रधानमन्त्री महोदय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोगो के आने की संभावना है। कार्यक्रम मे शामिल होने वाले आगन्तुको को सुलभ एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु दिनांक 20.11. 2023 को शहर बीकानेर में यातायात का मार्ग परिवर्तित (डायवर्जन) किया जायेगा। जैसलमेर से बीकानेर शहर, श्रीगंगानगर, जयपुर जोधपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को कोडमदेसर चौराहा गांधी प्याऊ से मार्ग परिवर्तित कर शोभासर सर्किल से होते हुए श्रीगंगानगर रोड़ श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास मार्ग परिवर्तित किया जायेगा। इसी क्रम में श्रीगंगानगर रोड़ से जोधपुर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास से परिवर्तित किया जायेगा। पुगल रोड़ से बीकानेर शहर में आने वाले सभी वाहनों को पुगल आरओबी से करनी नगर औधोगिक क्षेत्र होते हुए बीकाजी सर्किल, सूपर मार्केट श्रीगंगानगर रोड़ की तरफ निकाला जायेगा। श्रीगंगानगर मार्ग से आने वाले वाहनों को नया बस स्टेण्ड, खेतेश्वर ऑटो मोड़ से मार्ग परिवर्तित (डायवर्जन) कर पं. दीनदयाल सर्किल, म्यूजियम सर्किल की तरफ निकाला जायेगा। म्यूजियम सर्किल से भीमसेन सर्किल की ओर जाने वाले वाहनों को पं. दीनदयाल सर्किल से मार्ग परिवर्तित (डायवर्जन) कर करनी नगर-गांधी कोलोनी की तरफ परिवर्तित (डायवर्जन) किया जायेगा। जयपुर रोड़ से आने वाले वाहन जो जुनागढ़, पब्लिक पार्क को जायेगे जिन्हे म्यूजियम से अम्बेडकर सर्किल की तरफ से रानीबाजार को निकाला जायेगा। पब्लिक पार्क, केईएम रोड़ पर वाहनों का प्रवेश बन्द रहेगा। नत्थूसरगेट से गोकुल सर्किल की आने वाला मार्ग पूर्णतय बन्द रहेगा। माननीय प्रधानमन्त्री महोदय के कार्यक्रम में आने वाले आमजन के वाहनों के लिए जयपुर रोड़ से आने वाले वाहनों को रा. डूंगर कॉलेज में, रा. पोलोटेक्निक कॉलेज में, नोखा की तरफ से आने वाले वाहनों को रेल्वे ग्राउण्ड, मैडिकल कॉलेज की तरफ, पुगल व गजनेर की तरफ से आने वाले वाहनों को एमएम ग्राउण्ड में पार्क करवाया जायेगा।

भारी वाहनों का बीकानेर शहर में प्रवेश दिन में पूर्व से ही निषेध है। जिला बीकानेर पुलिस वाहन चालकों से अपील करती है कि माननीय प्रधानमन्त्री महोदय के कार्यक्रम में शामिल होने वाले अमजन की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु परिवर्तित (डायवर्जन) किये गये मार्ग से गन्तव्य करें साथ ही जुनागढ भ्रमण के लिए आने वाले शैलानी दिनांक 20.11.2023 को दोपहर 12 बजे से पूर्व ही भ्रमण करे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!