प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा
पहले दिन 26 हजार 706 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल
बीकानेर, 28 जून। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित की जा रही प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2022 के पहले दिन मंगलवार को जिले में 26 हजार 706 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे । प्रातः 10 से 12 बजे तक आयोजित प्रथम सत्र में 21हजार 120 में से 13 हजार 448 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित दूसरे सत्र में 21 हजार 120 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 13 हजार 258 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा समन्वयक तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने बताया कि 29 और 30 जून को भी परीक्षा आयोजित होगी। 29 जून बुधवार को परीक्षा दो सत्रों में तथा 30 जून को एक सत्र में परीक्षा का आयोजन होगा।
Add Comment