प्रसारण निगम की लापरवाही पड़ रही है भारी:एक बार फिर शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल, 220 केवी GSS पर गड़बड़ी कायम
बीकानेर
राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के 220 केवी जीएसएस में चल रही गड़बड़ी ने सोमवार को भी बीकानेरवासियों को परेशान कर दिया। आज दोपहर दो बजे अचानक हल्दी राम प्याऊ स्थित 220 केवी जीएसएस से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। करीब 45 मिनट के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई।
इस बीच एफसीआई और मेन जीएसएस में फॉल्ट आने से करीब 12 हजार की आबादी वाले इलाके सुभाषपुरा, रानीसर , 4 नंबर डिस्पेंसरी, विवेक नगर, अमर सिंह पुरा, इंदिरा कॉलोनी, भुट्टो का बाग, रोशनी घर चौराहा और रामपुरिया क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। करीब डेढ़ घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। एक दिन पहले भी प्रसारण निगम की लापरवाही के चलते शहर में रात के समय अंधेरा रहा। करीब तीन से चार घंटे तक लोग बिजली आपूर्ति को तरसते रहे।
कल यहां बंद रहेगी बिजली
विद्युत उपकरणो के रख-रखाव के लिए 22 अगस्त को सुबह 6 से साढ़े नौ बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी। सोनगिरी कुआ, पारिक चौक, डागा चौक, पाबुवारी के अन्दर, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नाइयो का मौहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती करितान, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम.आर. होटल, 10 न. स्कूल, गंगा राम कॉलोनी, चैननाथ चुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती 5 न ट्यूबवेल, पारिक चौक, कसाई बाड़ा, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआ, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, सिपाईयो का मौहल्ला, भाटियों का चौक, असानियो का चौक, तेली बाड़ा, चुनगरी का मौहल्ला, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआं, सोनगिरी कुआ, जगमग कुआं, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाई बाड़ी, मीट मार्केट का क्षेत्र।
Add Comment