NATIONAL NEWS

प्राथमिकता से पूरे हों ढाणियों में विद्युतीकरण के कार्य- श्री भाटी डिस्कॉम अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में ऊर्जा मंत्री ने दिए निर्देश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर , 24 दिसंबर। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि जिले में ढाणियों के विद्युतीकरण कार्य को डिस्काम समयबद्ध रूप से पूरे करवाना सुनिश्चित करे। श्री भाटी ने शुक्रवार को जोधपुर डिस्कॉम व राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ढाणियों में कनेक्शन दिए जाने का कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। जिले में इस कार्य के लिए 90 करोड़़ रुपए का बजट दिया गया है। जिले में जिन ढाणियों में विद्युतीकरण के काम बकाया है, इसेे प्राथमिकता से लेते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि पैसे का सदुपयोग हो। जहां पोल पहुंचाना संभव नहीं है, वहां सोलर के जरिए कनेक्शन दिए जाएं। ऊर्जा मंत्री ने जिले मेंं लंबित कृषि कनेक्शन की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए।
शीघ्र पूरे हों जीएसएस निर्माण काम
श्री भाटी ने कहा कि जिले में जो भी स्वीकृत और निर्माणाधीन जीएसएस हैं , उनके कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं, जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध और सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना किसानों को बिजली के बिल में राहत देने की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिले के किसानों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए। विशेष तौर पर नहरी क्षेत्र के किसान इससे वंचित ना रहे, इसका विशेष ध्यान रखें। बैठक में अधिकारियों ने एमनेस्टी योजना का सरलीकरण करने की बात भी कही।
जीएसएस पर अनिवार्य रूप से हों 3 व्यक्ति
ऊर्जा मंत्री भाटी ने जिले में जीएसएस पर मैन पावर की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी जीएसएस पर अनिवार्य रूप से कम से कम 3 आदमी लगवाए जाएं ताकि राउंड द क्लॉक ड्यूटी की जा सके और दुर्घटना की स्थिति ना बने। ऊर्जा मंत्री ने जिले में निर्माणाधीन जीएसएस की जानकारी ली और कहा कि जो भी कार्य प्रगतिरत हैं, उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्ध रूप से पूरे करवाएं। नए स्वीकृत जीएसएस तथा क्षमता वृद्धि के कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा किया जाए। आम्बासर में स्वीकृत जीएसएस के लिए जमीन आवंटन के संबंध में उन्होंने आम्बासर के सरपंच से बैठक के दौरान ही बात कर जमीन उपलब्ध करवाने की अपील की। श्री भाटी ने कहा कि जिस भी फर्म ने काम लिया है, अधिकारी उसके साथ समन्वय करते हुए काम को जल्द से जल्द पूरा करवाएं। यदि समय पर काम प्रारंभ नहीं होता है तो संबंधित फर्म को नोटिस जारी करें।
बैठक में बताया गया कि वर्तमान में पांचू और कोलायत के लिए 220 केवी के जीएसएस स्वीकृत हैं, इसी प्रकार जाखासर, राजपुरा, सीसा और मुरलीधर व्यास नगर के 120 केवी जीएसएस के टेंडर हो गए हैं, जल्दी कार्यादेश जारी कर दिए जाएंगे।
ऊर्जा मंत्री श्री भाटी ने बीकमपुर और पूगल में 400 केवी अथवा 220 केवी जीएसएस के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट और प्रस्ताव भिजवाने के भी निर्देश दिए।
जल्द भिजवाएं नये जीएसएस के प्रस्ताव
बैठक में बताया गया कि जिले के खारा, बरसिंहसर, मुकाम, हदां और गोडू में 5 नए जीएसएस निर्माण के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिले में जिन स्थानों पर जीएसएस की आवश्यकता है, उनके लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं।
बैठक में संभागीय मुख्य अभियंता एमआर मीना, अधीक्षण अभियंता लाभ सिंह मान, टीसीसी के अधीक्षण अभियंता आर सी मीना और एम एंड पी के अधीक्षण अभियंता के एल घुघरवाल, सहायक अभियंता विजय सिंह सहित विभाग के अधिशासी अभियंता तथा सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!