GENERAL NEWS

प्री डीएलएड परीक्षा: कड़ी निगरानी में दो पारियों में हुई परीक्षा, 90.8 प्रतिशत रही उपस्थिति…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

प्री डीएलएड परीक्षा: कड़ी निगरानी में दो पारियों में हुई परीक्षा, 90.8 प्रतिशत रही उपस्थिति
कोटा|वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा दो पारियों में आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा में कुल 5 लाख 49 हजार एक सौ इकसठ परीक्षार्थी शामिल हुए| पहली पारी में 90.4 प्रतिशत तथा दूसरी पारी में 91.3 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए | विश्विद्यालय के कुलगुर प्रो कैलाश सोडाणी ने बताया कि राजस्थान के समस्त 41जिला मुख्यालयों पर संपन्न हुई परीक्षा में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए | प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक जांच तथा सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में हुई परीक्षा के लिए 6 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे| समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि सभी 860 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई| सबसे अधिक 93.6 प्रतिशत परीक्षार्थी झालावाड़ तथा सबसे कम 86 प्रतिशत अभ्यर्थी जालौर में दर्ज हुए|सह समन्वयक डॉ संदीप हुड्डा ने समस्त जिलों के समन्वयक, जिला शिक्षा अधिकारियों तथा प्रशासनिक हल्के का परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आभार जताया| दो पारियों में होने से सभी परीक्षा केंद्र शहर की सीमा में स्थित थे जिससे परीक्षार्थियों को केंद्र को ढूंढने में मशक्कत नहीं हुई तथा परीक्षा का कुशल प्रबंध हो पाया |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!