कोटा| वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा एक जून को आयोजित की जाने वाली प्री डीएलएड परीक्षा में अप्लाई करने का आज आखिरी मौका हैं|समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि अब तक प्राप्त लगभग 5 लाख 35 हजार आवेदनों में से सत्तर प्रतिशत महिला आवेदक हैं|भरे हुए आवेदन में सुधार 17 अप्रैल तक किया जा सकता हैं |दो वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में विभिन्न विषयों के 200प्रश्न पूछे जाते हैं| सह समन्वयक संदीप हुड्डा ने बताया कि 12 वीं पास के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षक वर्ग प्रथम बनने के लिए डी.एल.एड. अनिवार्य योग्यता हैं | इस साल 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठे तथा परिणाम का इंतजार कर रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं| स्कूली शिक्षक बनने का सपना संजोने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर हैं| प्री डीएलएड सामान्य अथवा संस्कृत परीक्षा में आवेदन करने का शुल्क 400 रूपये तथा दोनों में आवेदन करने वालों को 450 रुपए ऑनलाइन अदा करने होंगे| तकनीकी प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं या ई -मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| अभ्यर्थी के खुद का बैंक खाता होना आवश्यक है|इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती हैं| सभी 41 जिलों में होने वाली परीक्षा में सुचिता व पारदर्शिता को सर्वोपरि रखते हुए व्यापक इंतजाम किए जा रहे|अभ्यर्थी को दी जाने वाली OMR शीट पर सभी सूचनाएं मय फोटो पूर्व में अंकित होगी |जिसे कोई गलत एंट्री ना हो तथा सम्बंधित की पहचान की जा सके | प्रवेश पत्र पर QR कोड होगा जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा की फॉर्म भरने वाला अभ्यर्थी ही परीक्षा दे रहा हैं|
Add Comment