प्री डीएलएड 2025: प्रवेश पत्र जारी,एक जून को दो परियों में होने वाली परीक्षा में 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत
सभी परीक्षार्थियों की होगी बायोमेट्रिक जांच और सीसीटीवी से रहेगी निगरानी
कोटा | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं| अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर दिए लिंक पर अपने फॉर्म संख्या व जन्म दिनांक भरकर डाउनलोड कर सकते हैं| समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के सभी 41 जिलों में आयोजित होने वाली परीक्षा के 820 केंद्र हैं |पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगी| परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के साथ अपना मूल पहचान पत्र , काला अथवा नीला बॉलपेन व एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो लाना होगा|केंद्र पर मोबाइल या किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं है|
सह समन्वयक डॉ संदीप हुड्डा ने बताया कि परीक्षा की सुचिता तथा पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतेज़ाम किए गए है |प्रवेश पत्र पर बने
क्यूआर कोड को स्कैन करने पर अभ्यर्थी की पहचान पुख्ता की जा सकेगी|प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक जांच की जाएगी ताकी सुनिश्चित किया जा सके कि जिस परीक्षार्थी ने फॉर्म भरा है वहीं परीक्षा दे रहा हैं| इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी | केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा गहन तलाशी के बाद ही अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा |अभ्यर्थियों को प्रवेश सुबह की पारी में प्रातः7.30 से 8.30 बजे और दूसरी पारी में अपराह्न 1 से दो जून तक ही अनुमत होगा|परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह प्रवेश पत्र पर दिए गए केंद्र के पते पर नियत से पहले उपस्थित होना सुनिश्चि करें| परीक्षा समय से आधा घंटे पहले केंद्र के द्वार बंद कर दिए जाएंगे तथा किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा|
Add Comment