कोटा | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री डी एल एड परीक्षा 2024 की द्वितीय आवंटन सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं| समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया की द्वितीय सूची में 3550 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित कर दिए गए हैं| जिसमें से डी एल एड समान्य की 3354 तथा डी एल एड संस्कृत की 216 सीटे शामिल हैं|सह समन्वयक संदीप हुड्डा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित हो गए हैं उन्हें 2 सितंबर तक 13,555 रुपए ऑनलाइन फीस जमा कराकर तीन सितंबर तक संबंधित को व्यक्तिश : रिर्पोटिंग करनी आवश्यक होगी|इसके अभाव में सीट निरस्त कर दी जाएगी |अंतिम तिथि के बढ़ने की कोई संभावना नहीं हैं इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती हैं कि वे अविलंब फीस जमा कराकर व्यक्तिश: रिर्पोटिंग करना सुनिश्चिता करावे| अपवर्ड मूवमेंट का लिंक 4 और 5 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा|
Add Comment