|
कोटा।इस वर्ष वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई प्री डी.एल.एड. परीक्षा 2024 में समय बद्ध कार्य होने से रिकॉर्ड 99.8% सीटें भरी जा चुकी है | समन्वयक डॉ.रवि गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष प्री डी.एल.एड. परीक्षा 2024 दिनांक 11 मई 2024 से 4 जून 2024 तक आवेदन प्राप्त किए गए थे जिसमें कुल 6,54,454 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था | परीक्षा सम्पूर्ण राज्य में दिनांक 30 जून 2024 को 1917 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी जिसमें 5,95,047 अभ्यर्थी शामिल हुए थे |
सह समन्वयक संदीप हुड्डा के बताया कि इस वर्ष रिकॉर्ड 16 दिन में परीक्षा परिणाम तैयार कर लिया गया था जिसे 17 जुलाई प्रातः 9:00 बजे शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने जारी किया | दिनांक 20-07-2024 से 377 अध्यापक शिक्षा संस्थानों की कुल 25970 सीटों हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी जिसमें कुल 1,43,709 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग हेतु आवेदन किया। काउंसलिंग उपरांत प्रथम आवंटन सूची दिनांक 04/08/2024 को जारी कर दी गई,जिसमें 22468 अभ्यर्थियों ने सफलतापूर्वक रिपोर्टिंग करी | प्रथम आवंटन के उपरांत अभ्यर्थियों को अपवर्ड मूवमेंट का अवसर प्रदान किया गया जिसमें 8659 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया व 3870 अभ्यर्थियों की आवंटित सीट अपग्रेड हुई | प्रथम आवंटन के उपरांत दिनांक 26/08/2024 को द्वितीय आवंटन सूची जारी की गई जिसमें 3526 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई | द्वितीय आवंटन के उपरांत भी छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन मांगे गए जिसमें द्वितीय चरण के 3076 सफलतापूर्वक रिपोर्टिंग कर चुके अभ्यर्थियों में से 1370 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया व 607 अभ्यर्थियों की आवंटित सीट अपग्रेड हुई | दिनांक 16-09-2024 को तृतीय आवंटन सूची जारी की गई जिसमें 485 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई | तृतीय आवंटन में 375 अभ्यर्थियों द्वारा सफलतापूर्वक रिपोर्टिंग की गई | छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस बार विश्वविद्यालय ने तृतीय आवंटन उपरांत 110 सीटों पर प्रतीक्षा सूची जारी की जिसमें खबर लिखे जाने तक 66 अभ्यर्थियों ने सफलतापूर्वक रिपोर्टिंग कर दी गई है | इस वर्ष रिकॉर्ड अधिकतम 48 सीटें ही रिक्त रहने की सम्भावना है |
समय से शुरू हुआ सेशन :- इस वर्ष से प्री डी.एल.एड.का लंबित चला आ रहा सेशन समय से शुरू हो गया है जिसमें अभ्यर्थियों को एन.सी.टी.ई. के नियमानुसार न्यूनतम 200 कार्य दिवस मिलेंगे व परीक्षाएं भी समय पर होने से उनका कोर्स समय पर पूर्ण हो सकेगा |
शीघ्र ही मिलेगा रिफंड :- कुलपति डॉ.कैलाश सोडाणी ने बताया कि अभ्यर्थियों के रिफंड हेतु रिफंड पोर्टल की तैयारिया अंतिमचरण में है दिनांक 03-10-2024 से रिफंड पोर्टल प्रारंभ कर दिया जायेगा | रिफंड हेतु गाइड लाइन्स आज पोर्टल पर अपलोड कर दी जाऐगी | इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन अतिशीघ्र अभ्यर्थियों को रिफंड देने हेतु प्रयासरत है | उल्लेखनीय है कि शेष लगभग 1,18,000 अभ्यर्थियों को आवेदन करने पर रिफंड दिया जाऐगा |
Add Comment