कोटा | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा 30 जून को आयोजित प्री डी एल एड 2024 परीक्षा का परिणाम 17 जुलाई को घोषित किया जा चुका है| अभ्यर्थी अपना परिणाम https://predeledraj2024.in/ पर देख सकते है | परीक्षा में प्रविष्ट सभी अभ्यार्थियो का परिणाम बिना किसी कट ऑफ के जारी किया गया है तथा पाठ्यक्रम में प्रवेश की पात्रता रखने वाले सभी अभ्यर्थी पंजीयक शुल्क रुपय तीन हज़ार जमा कराकर समिलित हो सकते है | समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि यह राशि प्रवेश के पश्चात् पाठ्यक्रम शुल्क में समाहित कर दी जायेगी| अभ्यार्थियो को सलाह दी जाती है कि पाठ्यक्रम में अपने प्रवेश के अवसर को अधिक सुरक्षित करने की दृष्टी से अधिक से अधिक विकल्प भरे | निर्धारित अंतिम तिथि के उपरांत विकल्प भरने का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा| सह समन्वयक संदीप हुड्डा ने बताया कि प्रवेश की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण रूपेण सम्पन्न होने के पश्चात प्रवेश में असफल (संस्था आवण्टन से वंचित) रहे अभ्यर्थियों के पंजीकरण शुल्क 3000/- रूपये में से 100/- रूपये काटते हुए 2900/- रूपये तथा संस्था आवण्टन के पश्चात नॉन रिपोर्टिंग अभ्यर्थियों के 500/- रूपये काटते हुए 2500/- रूपये 45 दिवस में आवश्यक रूप से वापस लौटाया जावेगा । अध्यापक शिक्षा संस्थान कि प्रक्रिया पूर्णत ऑनलाइन है |
प्री डी एल एड 2024 की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ
30 जुलाई तक भर सकेंगे विकल्प, प्रथम चरण का आवंटन 4 अगस्त को
कोटा | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा 30 जून को आयोजित प्री डी एल एड 2024 परीक्षा का परिणाम 17 जुलाई को घोषित किया जा चुका है| अभ्यर्थी अपना परिणाम https://predeledraj2024.in/ पर देख सकते है | परीक्षा में प्रविष्ट सभी अभ्यार्थियो का परिणाम बिना किसी कट ऑफ के जारी किया गया है तथा पाठ्यक्रम में प्रवेश की पात्रता रखने वाले सभी अभ्यर्थी पंजीयक शुल्क रुपय तीन हज़ार जमा कराकर समिलित हो सकते है | समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि यह राशि प्रवेश के पश्चात् पाठ्यक्रम शुल्क में समाहित कर दी जायेगी| अभ्यार्थियो को सलाह दी जाती है कि पाठ्यक्रम में अपने प्रवेश के अवसर को अधिक सुरक्षित करने की दृष्टी से अधिक से अधिक विकल्प भरे | निर्धारित अंतिम तिथि के उपरांत विकल्प भरने का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा| सह समन्वयक संदीप हुड्डा ने बताया कि प्रवेश की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण रूपेण सम्पन्न होने के पश्चात प्रवेश में असफल (संस्था आवण्टन से वंचित) रहे अभ्यर्थियों के पंजीकरण शुल्क 3000/- रूपये में से 100/- रूपये काटते हुए 2900/- रूपये तथा संस्था आवण्टन के पश्चात नॉन रिपोर्टिंग अभ्यर्थियों के 500/- रूपये काटते हुए 2500/- रूपये 45 दिवस में आवश्यक रूप से वापस लौटाया जावेगा । अध्यापक शिक्षा संस्थान कि प्रक्रिया पूर्णत ऑनलाइन है |
Add Comment