जोधपुर।फेमिना वेलफेयर सोसायटी की ओर से 29 जून को चतुर्थ सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा।फेमिना वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष रश्मि चौहान ने बताया कि इस सामूहिक विवाह समारोह में 51 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए संजय कॉलोनी बिजली घर के पास प्रताप नगर जोधपुर7976557233 में संपर्क किया जा सकता हैं पंडित राजेश जी दवे व महेंद्र उपाध्याय ने बैठक ली व बैठक में सभी समाज के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए
आगामी कार्यक्रम में होने वाले कार्य की चर्चा की गई ।
।रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड ,बैंक डायरी ,पैन कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र 6 फ़ोटो व सभी की 4 -4 फोटोकॉपी तथा 2100 रुपये साथ लाने होंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 15 मई 2023 है।
उन्होंने कहा कि इसका आयोजन इस सोच के साथ किया जा रहा है कि सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के युवाओं का सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करवाया जा सके। इसमें सभी समाज के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
विनोद सिंघवी मधुसूदन चौहान मीनाक्षी सोनी,लक्ष्मण सिंह परिहार
योगेश राजपुरोहित रूपसिंह रायसर,दौलतराज डाबी,अंकित पुरोहित, विमला खिंची,उषा भट्ट,विजयलक्ष्मी परिहार
लक्मन सिंह परिहार,जयप्रकाश चौहान,नवदीप सिंह,संगीता कंवर,सुमन कंवर,भावना गहलोत,मंजू राठौड़ आदि उपस्थित थे।
Add Comment