मेजिस्टिक एक्सपो-2024
फैशन और लाइफ स्टाइल की दो दिवसीय एग्जीबिशन शुक्रवार से
राज्यभर के हस्तशील्प उत्पादन रियायती दर पर मिलेंगे एक छत्त के नीचे- राखी चौरडिय़ा
बीकानेर। महिलाओं को रोजागारोन्मुखी बनाने, उनके गुणवतापरक, आकर्षक और सुन्दर हस्त निर्मित उत्पादों को प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के उद्देश्य को लेकर एक बार फिर बीकानेर शहर में मेजिस्टी एक्सपो- 2024 एग्जीबिशन स्थानीय रानीबाजार स्थित प्रसिद्ध स्थल ऋिषभ गार्डन (उत्सव) में शुक्रवार दोपहर 11.29 बजे से आरंभ होगी। एक्सपो के निदेशक राखी चौरडिय़ा ने बताया कि एक्सपो का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गौदारा, जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना, समाजसेवी राजेश गोयल, उद्योगपति बसंत नौलखा, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका एवं भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ के आतिथ्य में होगा।
राखी चौरडिय़ा ने बताया कि गत वर्षों के एग्जीबिशन की प्रसिद्धी के चलते इस बार बीकानेर के स्थानीय उत्पादों सहित 35 से अधिक स्टालों में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित दिल्ली और कश्मीर सहित अन्य स्थानों के प्रसिद्ध उत्पादों की स्टालें लगाने के लिए लोग बाहर से आ रहे हैं। जहां आपको एक ही छत्त के नीचे श्रृंगार से लेकर घरेलु आइटम, विभिन्न प्रकार के हेण्डमेड खाद्य सामग्री, सजावटी सामान, कपड़ों सहित ढ़ेरों वैरायटी उपलब्ध रहेगी।
Add Comment