NATIONAL NEWS

फ्यूल चार्ज के मुद्दे पर जिला कलेक्टर से मिले डॉ शेखावत,BKESL की कारगुजारियों से अवगत करवाया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। प्रदेश भर में बिजली उपभोक्ताओं से फ्यूल सरचार्ज के नाम पर एक साथ 9 माह की वसूली के विरोध में भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत ने प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा साथ ही बीकानेर की डिस्ट्रीब्यूशन फ्रेंचाइजी बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड द्वारा की जा रही अनियमितताओं के संबंध में भी ज्ञापन दिया।
शेखावत ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाया की एक साथ तीन तिमाही की फ्यूल सरचार्ज वसूली आम आदमी के लिए बहुत तकलीफ देह है । प्रति उपभोक्ता ₹500 से लेकर ₹5000 तक का अतिरिक्त बिल आम आदमी को भरने को मजबूर होना पड़ रहा है । उन्होंने बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड द्वारा एमओयू के शर्तों के विपरीत अवैध तरीके से किए जा रहे संचालन के संबंध में भी विस्तार से जिला कलेक्टर को अवगत करवाया।
ज्ञापन में यह चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार समय रहते अपने निर्णय को वापस नहीं लेती है तो सविनय अवज्ञा आंदोलन करते हुए आम उपभोक्ता से बिजली बिल जमा नहीं कराने की अपील करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में डॉ अशोक कुमार भाटी, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह भाटी, इंदिरा कॉलोनी मोहल्ला विकास समिति के कर्णपाल सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष नवल प्रजापत , हनुमानसिंह , किशनदास रामावत, इंद्र सिंह, राहुल बाल्मिकी, विष्णु मेहरा, मुकेश स्वामी शामिल रहे ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!