DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

फ्रांस की नदी में 100 साल बाद तैराकी को मंजूरी:खराब पानी की वजह से बैन की गई थी स्विमिंग, प्रोजेक्ट पर 1.54 अरब डॉलर खर्च हुए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

फ्रांस की नदी में 100 साल बाद तैराकी को मंजूरी:खराब पानी की वजह से बैन की गई थी स्विमिंग, प्रोजेक्ट पर 1.54 अरब डॉलर खर्च हुए

सीन नदी की यह तस्वीर पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो ने शेयर की है। (फाइल) - Dainik Bhaskar

सीन नदी की यह तस्वीर पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो ने शेयर की है। (फाइल)

फ्रांस की राजधानी पेरिस की सीन नदी में अब लोगों को तैराकी की मंजूरी दे दी गई है। 100 साल पहले यानी 1923 में खराब वाटर क्वॉलिटी की वजह से यहां पब्लिक स्विमिंग पर रोक लगाई गई थी।

अब पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो ने कहा है कि यह बैन 2025 में पूरी तरह हटा लिया जाएगा। हालांकि, इसके पहले देश में ओलिंपिक खेलों की तैयारी के लिए स्विमर्स को तैरने की मंजूरी मिल जाएगी। इसका मकसद यह है कि वो स्विमिंग कॉम्पिटिशन के लिए ठीक से तैयारी कर सकें।

इस नदी के पानी को फिर से बेहतर बनाने और पेरिस के सीवेज सिस्टम को दुरुस्त करने पर करीब 1.54 अरब डॉलर खर्च किए गए हैं।

तीन साइट्स को मंजूरी
‘फ्रांस 24’ की रिपोर्ट के मुताबिक- मेयर ने फिलहाल सिर्फ तीन साइट्स को तैराकी के लिए खोलने की मंजूरी दी है। इसकी वजह यह है कि बाकी जगहों पर अभी काम जारी है और इसे पूरा होने में कुछ वक्त और लगेगा। इनमें से एक साइट ऐसी है, जहां से एफिल टॉवर काफी करीब है।

सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के बयान के मुताबिक- अब सीन नदी का पानी काफी साफ है। इसे एक्सिलेंट कैटेगरी वाटर का सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। लिहाजा, अब लोगों को यहां तैरने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी और उनकी सेहत को कोई नुकसान भी नहीं होगा।

सीन नदी के किनारे पर टूरिस्ट स्पॉट भी डेवलप किए गए हैं। यहां लोग खाने-पीने का लुत्फ भी ले सकते हैं।

सीन नदी के किनारे पर टूरिस्ट स्पॉट भी डेवलप किए गए हैं। यहां लोग खाने-पीने का लुत्फ भी ले सकते हैं।

मेहनत रंग लाई

  • रिपोर्ट के मुताबिक- सीन नदी में पेरिस शहर के बहुत बड़े हिस्से की गंदगी मिलती थी। इसे रोकने के लिए एक प्लान बनाया गया और इसमें एक्सपर्ट्स की मदद ली गई। शहर के सीवेज सिस्टम को बिल्कुल मॉर्डन तरीके से तैयार किया गया। इसके लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स लगाए और करीब 23 हजार अपार्टमेंट्स को इन प्लांट्स से कनेक्ट किया गया ताकि इनका गंदा पानी सीन नदी में न मिले।
  • एक बड़ी दिक्कत इस नदी में चलने वाली हाउस बोट्स भी थीं। इनकी तादाद 260 थी और इनका सीवेज भी नदी में जाता था। लिहाजा, एडमिनिस्ट्रेशन ने इनके लिए अलग से प्लान बनाया। अब यह बोट भी चल रही हैं और इनका वेस्ट भी नदी में नहीं जाता।
  • ओलिंपिक गेम्स के दौरान सीन नदी में कुछ इवेंट्स कराए जाएंगे। 123 साल बाद यह पहला मौका है जब इस नदी में किसी तरह के मल्टी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स इवेंट्स होंगे।
पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो के मुताबिक- नदी के किनारे बनी इमारतों से छेड़छाड़ नहीं की गई है। इसके लिए प्लान अलग से बनाया गया था।

पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो के मुताबिक- नदी के किनारे बनी इमारतों से छेड़छाड़ नहीं की गई है। इसके लिए प्लान अलग से बनाया गया था।

कुछ काम बाकी
मीडिया से बातचीत में मेयर एनी ने कहा- हमारा यह सपना था कि हम सीन नदी में फिर लोगों को मस्ती करते देखें। बहुत मेहनत लगी, फंड्स भी काफी खर्च हुए, लेकिन अब सपना साकार हो गया है। हम सबने मिलकर इस ख्वाब को पूरा किया है।

सिटी एडमिनिस्ट्रेशन का दावा है कि अब जबकि मेगा स्पोर्टिंग इवेंट में एक साल से भी कम वक्त बचा है तो इसके पहले बाकी बची चीजें भी दुरुस्त कर ली जाएंगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!