देश सूचना प्रौद्योगिकी के सबसे बड़े शहर बंगलौर में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज द्वारा भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है । आर के शर्मा ने बताया कि शर्मा ट्रांसपोर्ट के स्व. डी पी शर्मा की पत्नी श्रीमती रामकन्या की पहल पर मंदिर निर्माण प्रगति पर है । सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा के लिये शर्मा ट्रांसपोर्ट के सुनील शर्मा ने एक नई पहल की है जिसके अनुसार देशभर मे निवास करने वाले शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के परिवारों से एक एक रू की राशि संग्रहित कर मूर्ति स्थापना की जाएगी । इस हेतु अपने व्यस्त कार्य से अवकाश लेकर देशभर में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर एक एक रू एकत्रित कर रहे है । बीकानेर के शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज से भी राशि संग्रहण आगामी 22 सितम्बर को शिव शक्ति सदन में की जाएगी । इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिये बीकानेर के सभी संगठनों के पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्त्ताओं की एक बैठक शिव शक्ति सदन में जेठमल शर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई । पूरे बीकानेर में निवास कर रहे शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज को इस आयोजन में शामिल करने के लिये डोर टू डोर संपर्क किया जाएगा तथा 22 सितम्बर को इस पुनीत कार्य में अंशदान की आहूती दी जाएगी । बैठक में सूर्य प्रकाश शर्मा, बजरंग लाल सेवग, आर के शर्मा, दुर्गादत्त भोजक, संजय शर्मा, महेश भोजक, पुरूषोत्तम लाल सेवक, मनोज सेवग, कैलाश शर्मा, राजेन्द्र सेवग, विकास शर्मा, विनोद भोजक, कृष्ण कुमार शर्मा, सत्यदीप शर्मा, रविन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा रामजी, पार्षद दूलीचंद सेवग, जेठमल सेवग, नीरज भोजक, खुश भोजक, श्रीमती विजिया शर्मा, कामिनी विमल भोजक, मीनाक्षी शर्मा, मंगला शर्मा, बिन्दु शर्मा, रेखा शर्मा, मंजु भोजक सहित अन्य उपस्थित थे।
Add Comment