NATIONAL NEWS

‘बंगाल में आतंक का ओपन लाइसेंस दे रही TMC,’ PM मोदी ने NIA टीम पर हमले को लेकर CM ममता पर बोला हमला

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

‘बंगाल में आतंक का ओपन लाइसेंस दे रही TMC,’ PM मोदी ने NIA टीम पर हमले को लेकर CM ममता पर बोला हमला

Lok Sabha Elections 2024: PM नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को NIA टीम पर हुए हमलो लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सत्ताधारी पार्टी टीएमसी पर हमला बोला है।

Narendra Modi | Mamata Banerjee | lok sabha elections 2024
NIA टीम पर हुए हमले को पीएम मोदी ने बनाया बड़ा मुद्दा (सोर्स – PTI/File)

PM Modi in West Bengal: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी दौरे कर रहे हैं। आज वे पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे और यहां के जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली के दौरान सत्ताधारी पार्टी टीएमसी पर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने इस दौरान NIA की टीम पर बंगाल में हुए हमले को लेकर कहा है कि टीएमसी बंगाल में आतंक के लाइसेंस बांट रही है।

दरअसल, जलपाईगुड़ी में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी चाहती है कि उसके भ्रष्टाचारी नेताओं के आतंक का खुला लाइसेंस मिले हैं। इसलिए जब केंद्र की जांच एजेंसियां आती हैं तो टीएमसी उनपर हमले करवाती है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी है

टीएमसी पर पीएम मोदी का यह वार ऐसे वक्त में हुआ जब एक दिन पहले ही एनआईए की टीम पर जांच के दौरान बंगाल के ही भूपतिनगर में बड़ा हमला हुआ था। बता दें कि एनआईए की टीम पर पूर्वी मेदिनीपुर जिले में 2022 के विस्फोट मामले में 2 मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार करने के इरादे से पहुंची थी।

ममता सरकार पर पीएम मोदी ने बोला हमला

पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली के दौरान कहा कि टीएमसी बंगाल में लूटपाट और आतंक के लिए खुली छूट चाहती है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार मिटाओ, वे कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। ये चाहे जो बोलें मैं आपको गारंटी देता हूं कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ और तेज कार्रवाई की जाएगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्ताधारी पार्टी टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में स्थिति ऐसी है कि अदालत को विभिन्न मामलों में हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। संदेशखाली का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को अपना शेष जीवन जेल में ही बिताना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली में जो भी हुआ, उसे पूरे देश ने देखा है।

बता दें कि संदेशखाली में महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख ने उनका यौन शोषण किया था। इसको लेकर अब पूरे मामले की जांच सीबीआई की टीम कर रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!