NATIONAL NEWS

बहन स्व. संगीता कंवर की पुण्यतिथि पर लगा रक्तदाता समागम, 201 यूनिट हुआ कुल रक्तदान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। रविवार को शहर के अलायंस कैरियर इंस्टीट्यूट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। बहन स्व. संगीता कंवर की सातवीं पुण्यतिथि पर छठे रक्तदान शिविर का आयोजन अलायंस कैरियर इंस्टीट्यूट, मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन बीकानेर और एन. आर. असवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। शिविर का शुभारंभ सुबह 09 बजे शिवबाड़ी मठाधीश स्वामी श्री विमर्शानंद गिरी महाराज के उद्बोधन, उपस्थित अतिथियों डिफेंस एकेडमी मेजर अमर कुमार, महेंद्र सिंह सांखला, प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र सिंह तंवर, भगवान सिंह मेड़तिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, मंच संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण राजवीर सिंह चलकोई सर स्प्रिंगबोर्ड जयपुर से पधारे और अपना रक्तदान भी दिया।
शिविर आयोजक शरद सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में 240 रक्तदाताओं ने रक्तदाता फॉर्म भरा, जिसमें से 201 रक्तदाताओं ने सफलतम रूप से अपना रक्तदान किया। शिविर में मातृशक्ति, युवा सहित अनेक कोचिंग संस्थान का सहयोग रहा। अलायंस कैरियर इंस्टीट्यूट से एक्साइज सुपरिडेंट अरविंद सिंह शेखावत, इंस्पेक्टर सर्वेश शर्मा, सूरज सर रावतसर, सुरेंद्र खांडल सर, भरत सिंह, राहुल सर, रोहिताश सांगवाल, महेश शर्मा, शक्ति सिंह, भगत सिंह, जीवन सैन, कमांडो डिफेंस एकेडमी के इन्द्रपाल सिंह चौहान, एन. आर. असवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के डॉ. सिद्धार्थ असवाल और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के सेवादारों में घनश्याम ओझा, विक्रम इछपुल्याणी, गुणवर्द्धन सिंह बीका, हिमांशु शर्मा, भुवनेश सुथार, महेंद्र सिंह बीका, रविशंकर ओझा, रूपम मखेचा, पीयूष जोशी, गौरव चौधरी, मयूर भुंड, भैरूरतन ओझा, मुकुंद ओझा, नरेश सारस्वत, आशीष मारू, कमल सक्सेना, दीवान सिंह शेखावत, तरुण सिंह शेखावत, पंकज पीपलवा, सौरभ स्वामी, देवेंद्र सिंह, हरीश शर्मा, शेखर इछपुल्याणी आदि ने उपस्थित रहकर रक्तदाता पंजीकरण, सर्टिफिकेट आदि कार्यों के लिए सेवाएं दी।
शिविर आयोजक वरिष्ठ लेखाकार शरद सिंह राठौड़ ने समस्त रक्तदाताओं का आभार जताया।
रक्तदान शिविर में रक्त संग्रह का कार्य पीबीएम ब्लड बैंक टीम और जन सेवा ब्लड सेंटर द्वारा किया गया। अलायंस कैरियर इंस्टीट्यूट के समस्त छात्रों, कमांडो डिफेंस एकेडमी का पूर्ण रूप से सहयोग रहा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!