बाड़मेर:- बाड़मेर जिले के पश्चिम दिशा में ऐतिहासिक स्थल किराडू के पास में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खडीन में कल का दिन विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा एवं सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला दिन रहा। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद विद्यार्थियों को ऐसी शख्सियत से रूबरू होने का अवसर मिला जो अपने आप में बाड़मेर जिले में ही नहीं राष्ट्रीय स्तर तक अपना नाम और काम दोनों की पहचान रखते हैं।
एडवोकेट इन्दु तोमर जो कि एक socialpreneur है और सामाजिक कार्यकर्ता, लाइफ कोच, एवं महिला सशक्तिकरण की पक्षधर, प्रेरक वक्ता के रूप में पहचान रखते है उन्होंने बालक बालिकाओं से बात करते हुए कहा कि जीवन में ऊंचाइयों की तरफ बढ़ते रहने के लिये सामाजिक मूल्यों, पारिवारिक मूल्यों को पहले समझना होगा। गहन अध्यन करने यदि डर लगता है तो सर्वप्रथम मेडिटेशन यानि ध्यान को अपनाना होगा। आत्म विश्वास, अनवरत प्रयास और बड़ों के मार्गदर्शन के आधार पर किसी भी काम में सफलता मिल सकती है। “Srijan Foundation” और youtube channel “Soch:thevoice” की founder इन्दु तोमर, समाज में इमोशनल हेल्थ पर अपने काउंसलिंग सेशन्स और बात चीत के द्वारा काफ़ी बेहतरीन रूप से कार्य कर रही है। बाड़मेर क्षेत्र के कई बच्चे और किशोर बालक बालिकाओं को स्कूलों के माध्यम से पॉजिटिव सोच और आगे बढ़ते रहने के लिये मार्गदर्शन देकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा रही है।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और उप प्राचार्य तनवीर सिंह डऊकिया ने उनका स्मृति चिह्न प्रदान किया एवं संस्था प्रधान प्रतापाराम ने आगमन और विद्यार्थियों को इतनी प्रेरणा प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।
Add Comment