बाबर की घटिया कप्तानी, रोहित का तूफानी अंदाज, भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार के तीन बड़े कारण
World Cup 2023: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2023 आईसीसी विश्व कप मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
अहमदाबाद: लगता है पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में भारत को हराने का सपना, सपना ही बनकर रह जाएगा। सवा लाख दर्शकों से खचाखच भरा अहमदाबाद स्थित दुनिया का सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम टीम इंडिया की पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में आठवीं जीत का साक्षी बना। भारतीय गेंदबाजों ने पहले पाकिस्तान को सिर्फ 191 रन पर समेट दिया। बाद में रोहित शर्मा के कप्तानी अर्धशतक के बूते मैन इन ब्लूज ने सात विकेट से 117 गेंद पहले एकतरफा अंदाज में मैदान मार लिया ऐसे में चलिए आपको इस मुकाबले के रोमांच से रूबरू करवाते हैं। बताते हैं वो तीन कारण, जिनके चलते पाकिस्तान 1992 वर्ल्ड कप से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ नहीं पाया।
36 रन पर गिरे सात विकेट
टॉस गंवाकर पाकिस्तानी ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की थी। पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई। अब्दुल्ला शफीक (20) और इमाम-उल-हक (36) क्रीज पर सेट हो गए थे। इसके बाद बाबर आजम (50) और मोहम्मद रिजवान (49) के बीच 84 रन की साझेदारी हुई। मगर बीच के ओवर्स में भारतीय स्पिनर्स ने वापसी करवाई। कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में सऊद शकील और फिर इफ्तिखार अहमद को आउट कर कमर तोड़ दी। इसके बाद आखिरी सात बल्लेबाज सिर्फ 36 रन ही जोड़ पाए। ‘तू चल मैं आया’ के तर्ज पर बल्लेबाजी होने लगी। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर रूकना नहीं चाह रहा था।
भारत की तूफानी शुरुआत
सिर्फ 191 रन के स्कोर को बचाने के लिए पाकिस्तान को अपने गेंदबाजों से बढ़िया शुरुआत की जरूरत थी। मगर रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका मारकर शाहीन शाह अफरीदी का जोरदार स्वागत किया। तीसरी गेंद पर स्ट्राइक में आए शुभमन गिल ने भी अपनी पारी की शुरुआत चौके से की। इस पहले ओवर ने पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी। रोहित शर्मा ने हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की। उन्होंने 63 गेंद में तूफानी 86 रन बनाए। विराट कोहली, शुभमन गिल 16-16 रन बनाकर आउट हुए तो श्रेयस अय्यर ने 53 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। केएल राहुल भी 19 रन पर नाबाद लौटे। पाकिस्तान के लिए शाहीन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। एक सफलता हसन अली को मिली।
बाबर आजम की घटिया कप्तानी
भले ही बाबर आजम दुनिया के नंबर वन एकदिवसीय बल्लेबाज हो, लेकिन कप्तानी लगातार सवालों के घेरे में रही है। एशिया कप के बाद अब वर्ल्ड कप में भी उनकी कैप्टेंसी पर सवालियां निशान उठने शुरू हो चुके हैं। बाबर आजम गेम नहीं चला पा रहे हैं। पूरी टीम की बल्लेबाजी में आक्रामक एप्रोच की कमी दिख रही है। पाकिस्तान ने अपनी पारी में एक छक्का तक नहीं लगाया। स्पिनर्स के खिलाफ जरूरत से ज्यादा डिफेंसिव स्टाइल नजर आई। गेंदबाजों को भी रोटेट करने में वह पूरी तरह फेल दिखे। टीम कप्तान को देखती है और जब कप्तान ही डरा-सहमा लगे तो खिलाड़ियों में कॉन्फिडेंस की कमी नजर आएगी।
Add Comment