बीकानेर। बीकानेर के गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर के निवासियों को शुद्ध देसी घी से बनी मिठाईयां व नमकीन एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के कर कमलों से गोपेश्वर बस्ती में बालजी स्वीट्स का उद्धघाटन हुआ | उद्धघाटन अवसर पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बालूजी कुम्हार परिवार द्वारा शुद्ध देशी घी की मिठाइयों के निर्माण के क्षेत्र में हमेशा शुद्धता एवं क्वालिटी के द्वारा ही बीकानेर वासियों के दिलों को जीता है और इसी के तर्ज पर इस स्वीट कॉर्नर में भी निवासियों को सभी तरह की मिठाइयों का स्वाद शुद्ध एवं किफायती दामों में मिलेगा | बालजी स्वीट्स संचालक हड़मान व मनोज कुम्हार ने बताया कि हमारे परिवार द्वारा पिछले 50 वर्षों से बीकानेर के नागरिकों को शुद्ध एवं स्वादिष्ट एवं किफायती दरों पर मिठाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है । इस अवसर पर रितेश टाक, पूनमचंद, गोपालराम, ओमप्रकाश, राजूराम, नारायण, मनोज, छगनलाल, शिव कुमार, राधेश्याम एवं समस्त साडीवाल परिवार सदस्य व हलवाई स्टाफ उपस्थित हुए ।
Add Comment